ब्रेकिंग न्यूज़

CG ब्रेकिंग न्यूज़ : हाई प्रोफाइल रावलमल जैन दंपत्ति हत्याकांड का फैसला…. बेटे को फांसी की सजा… सजा सुनते ही कोर्ट में …. बेहोश होकर गिरा आरोपी

Rawalmal Jain murder case verdict

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भिलाई : छत्तीसगढ़ में रावलमल जैन हत्याकांड (Rawalmal Jain murder case verdict) में फैसला आ गया है। 2018 में साल के पहले ही दिन एक बेटे ने अपनी मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी थी। करीब पांच साल बाद इस मामले में फैसला आया है। कोर्ट ने आरोपी बेटे समेत चार लोगों को दोषी ठहराया है। भिलाई डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने रावलमल जैन और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में दोषियों को सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी बेटे संदीप जैन को फांसी की सजा सुनाई है। वहीं, उसे पिस्टल उपलब्ध करवाने वाले को पांच-पांच साल की सजा सुनाई है।

सजा सुनने के बाद संदीप जैन कोर्ट में ही बेहोश होकर गिर गया। दरअसल, एक जनवरी 2018 को नगपुरा में जाने-माने पार्श्व तीर्थ मंदिर के मुख्य ट्रस्टी और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी। माता-पिता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने की थी। यह खुलासा उसी समय पुलिस की पूछताछ में हुआ था। पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया है। साथ ही मृतक के 42 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बेटा पेशे से एक कवि और फिटनेस ट्रेनर है। तब दुर्ग के तत्कालीन आईजी दिपांशु कबरा ने बताया था कि बेटे के पेशे की पसंद को लेकर अक्सर उनके बीच झगड़ा होता था।

बेटे ने गोली मारकर की थी हत्या

दरअसल, एक जनवरी 2018 को तकरीबन साढ़े छह बजे पुलिस के पास फोन आया कि एक हत्या हुई है। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो देखा कि घर में टॉयलेट के पास रावलमल का खून से सना शव पड़ा है। वहीं, चारपाई पर उनकी पत्नी का शव है। रावलमल को 2 गोलियां मारी गईं थीं। पत्नी सुर्जे बाई की तीन गोलियां मारकर हत्या की गई। घर के पीछे गलियारे में एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और एक दो प्लास्टिक पाउच में 24 गोलियां मिली थी। संदीप दंपती का इकलौता बेटा था।

छत्तीसगढ़ के चर्चित व्यक्ति थे रावलमल

इस घटना से छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया था। रावलमल जैन छत्तीसगढ़ में चर्चित व्यक्ति थे। पुलिस के लिए इस केस को सुलझाना एक चुनौती थी। रावलमल योगा और नैचुरोपैथी केंद्र समेत नैचुरोपैथी मेडिकल कॉलेज की नागपुरा में शुरुआत की थी। पुलिस जांच के दौरान मौके पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले थे, जिससे यह साबित हो सके कि उनके साथ कोई जबरदस्ती की गई थी। जिस पिस्टल से उन्हें गोली मारी गई थी, वह घर के पीछे मिला था। इससे यह साफ हो रहा था कि हत्यारा कोई प्रोफेशनल शूटर नहीं है।

राखी सावंत की मां का निधन, ब्रेन ट्यूमर के चलते अस्पताल में थीं भर्ती

इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ का अनोखा गाँव : यहां होती है शादी के पहले सेक्स करने की आजादी, पसंद आया तो ठीक नहीं तो….

संदीप ने कबूल किया जुर्म

फॉरेसिंक एक्सपर्ट से मिली जानकारी के बाद बेटे संदीप से पूछताछ शुरू हुई। इस दौरान संदीप ने पूछताछ में अपने माता-पिता की हत्या की बात कबूल कर ली थी। पुलिस के अनुसार संदीप जैन कवि सम्मेलन का आयोजन करवाता था। इसमें वह काफी पैसा बर्बाद कर चुका था। इसी को लेकर पिता पुत्र में अनबन चल रही थी। वहीं, बुजुर्ग रावलमल जैन दंपति करोड़पति होने के बावजूद बिल्कुल सामान्य जीवन जी रहे थे। नागपुरा तीर्थ का मैनेजमेंट रावलमल के हाथों में ही था।

KL Rahul Athiya Shetty Wedding : Athiya Shetty की शादी के बाद दामाद KL Rahul के लिए ये क्या बोल गए सुनील शेट्टी …, VIDEO वायरल

CG ब्रेकिंग न्यूज़ : हाई प्रोफाइल रावलमल जैन दंपत्ति हत्याकांड का फैसला…. बेटे को फांसी की सजा… सजा सुनते ही कोर्ट में …. बेहोश होकर गिरा आरोपी High profile decision of Rawalmal Jain couple’s murder…. Son sentenced to death… Accused fainted in the court after hearing the sentence…

Back to top button
close