अपराधएक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : Whatsapp पर फोटो भेजकर करते थे जिस्म का सौदा ! फिर ऐसे हुआ हाईप्रोफ़ाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

High profile sex racket

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पुलिस ने हाईप्रोफ़ाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। ये रैकेट गुरुग्राम के सेक्टर-40 से संचालित किया जा रहा था, जहाँ रेड कर पुलिस ने देह व्यापार में शामिल दो युवतियों और एक दलाल को पकड़ा है।

sex racket:जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप के माध्यम से देह व्यापार चलाया जा रहा था, आरोपी दलाल व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर ग्राहकों से रेट तय कर लेता था और कैब के जरिए ग्राहकों के पास लड़कियां भेजता था।

ये खबर भी पढ़े : हत्या के बाद करता रहा बलात्कार : बदला लेने नाबालिक की दरिंदगी, पहले की हंसिया मारकर हत्या फिर रात भर करता रहा लाश से बलात्कार

High profile sex racket:मामले में पुलिस ने सेक्टर-40 थाने में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। एसीपी मुख्यालय अभिलक्ष्य जोशी ने सूचना के आधार पर सेक्टर-30 के जलवायु विहार में रेड की थी। यहां से एक कैब में मौजूद दो युवतियों को काबू किया। पकड़ी गई युवतियों में से एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है जबकि दूसरी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।

ये खबर भी पढ़े : एक्स गर्लफ्रेंड को कार से सड़क पर फेंका…मामला कोर्ट में पहुंचा.. मुश्किल में खिलाड़ी का करियर

High profile sex racket: पुलिस ने दोनों युवतियों को काबू करने के साथ ही मौके पर ही दलाल को काबू कर लिया। आरोपी दलाल की पहचान गांव तिघरा के रहने वाले प्रकाश चौधरी के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व्हाट्सएप के जरिए पूरे रैकेट को चला रहा था।

LOVE – SEX फिर धोखा : युवक ने 3 साल तक बनाया शारीरिक संबंध , फिर बोला-नहीं कर पाऊंगा शादी

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : Whatsapp पर फोटो भेजकर करते थे जिस्म का सौदा ! फिर ऐसे हुआ हाईप्रोफ़ाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ High profile sex racket : sell body by sending photos on Whatsapp ! high profile sex racket was busted

CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, कल झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका
Back to top button
close