स्कूल छुट्टी ब्रेकिंग … मार्च महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल…

नई दिल्ली । होली का त्योहार नजदीक है ऐसे में छुट्टियों का सिलसिला शुरु होने वाला है। आज हम आपको मार्च महीने में पड़ने वाले छुट्ट्रियों के बारें में बताएंगे। जिसे जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। नहीं तो आपके सारी प्लानिंग बेकार हो सकती है। मार्च महीना विद्यार्थियों के लिए बेहद खास है। क्यों कि बोर्ड के ज्यादातर एग्जाम मार्च महीने में होने वाले है। साथ ही जिन छात्रों के बोर्ड एग्जाम नहीं है उनके लिए ये महीना आरामदायक होने वाला है।
ये खबर जरूर पढ़े : महिला के साथ रोमांस करते प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा : घर पर मना रहा था रंगरलिया, युवती ने अय्याश आशिक को कराया
मार्च महीने में कुल 7 छुट्टियां पड़ने वाली है। जिसमें 4 छुट्टी रविवार की है। इसके अलावा 8 मार्च को होली, 22 मार्च को गुड़ी पड़वा, 30 मार्च को राम नवमी कि छुट्टी पड़ने वाली है। इन छुट्टियों के अलावा, जिन राज्यों में बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं या होने वाले हैं। वहां के स्कूलों में एग्जाम वाले दिन जिस क्लास का पेपर होगा, सिर्फ उन्हें ही स्कूल आना होगा। इसके अलावा, बाकी के बच्चों का अवकाश रहने वाला है। वहीं, महीने के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को छुट्टी ऑप्शनल होती है, जो पूरी तरह से स्कूल पर निर्भर करती है।
ये खबर जरूर पढ़े : बागेश्वर धाम बाबा के भाई गिरफ्तार : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गिरफ्तार
बैंक के कार्य इतने दिन होंगे प्रभावित
- 8 मार्च (बुधवार)- होली/होली दूसरा दिन- धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन के मौके पर त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, हिमाचल प्रदेश में में बैंक बंद रहेंगे.
- 9 मार्च- गुरुवार- (होली) त्योहार के चलते बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 मार्च को सेकेंड शटरडे पर बैंक क्लोज रहेंगे.
- 12 मार्च को रविवार अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे.
- 19 मार्च को रविवार की छुट्टी पर बैंक बंद रहेंगे.
- 22 मार्च- (बुधवार)- गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, गोवा, बिहार और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 मार्च को फोर्थ शटरडे पर बैंक बंद रहेंगे.
- 26 मार्च को रविवार की छुट्टी पर बैंक बंद रहेंगे.
- 30 मार्च (गुरुवार)- श्री रामनवमी पर गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
बर्थडे पर फायर : Video मिलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार, कट्टा व खाली कारतूस जब्त
स्कूल छुट्टी ब्रेकिंग … मार्च महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल… School holiday breaking … Holidays are only holidays in the month of March, know how many days the school will remain closed …