अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

VIDEO होंडा कार शोरूम में चोरी : चार लाख लेकर फरार हुए चोर … CCTV में कैद हुई

VIDEO होंडा कार शोरूम में चोरी : चार लाख लेकर फरार हुए चोर ... CCTV में कैद हुई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चोरों ने शो रूम को निशाना बनाया है। ताजा मामला DD Nagar थाना क्षेत्र के शुभ होंडा कार शो रूम में चोरी की वारदात की है। चोरों ने कैश काउंटर से चार लाख रुपये पार कर दिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जो पुलिस के हाथ लगा है। बता दें कि पिछले वर्ष भी चोरों ने कार शो रूम को अपना निशाना बनाया था। जिसमें से लाखों रुपये की चोरी की थी। जिसके अब तक आरोपित नहीं पकड़े गए हैं। आरोपितों का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा था।

डीडी नगर थाने में कुशालपुर निवासी राजेश शर्मा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। राजेश शुभ होंडा कार शो रूम, रिंग रोड नंबर 01 रायपुरा में कैशियर के पद पर हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह 09.45 बजे शुभ होंडा शो रूम आकर अपना काम करते हैं। शाम 07.30 बजे शो रूम के कैश काउंटर की तिजोरी में लाक लगाकर और कैबिन के दरवाजा को भी ताला लगाकर अपने घर चले जाते हैं। शो रूम के सिक्योरिटी गार्ड शो रूम के मेन गेट का ताला लगाकर अपने घर चले जाते हैं। रात में दो अन्य गार्ड शो रूम में रहते हैं।

23 फरवरी की शाम रोज की तरह करीबन 07.30 बजे ताला लगाकर अपने घर चला गया। रात में दो गार्ड नरेंद्र बघेल और सूरज पटेल मौजूद थे। 24 फरवरी की सुबह महिला कर्मचारी ने फोन कर बताया कि कैश काउंटर की तिजोरी खुली है। राजेश ने आकर तिजोरी को चेक किया तो तिजोरी में रखी नकदी रकम नहीं थी। तिजारी में लगभग चार लाख रुपये थे। जिसे कोई चुरा कर ले गया।

बीच सड़क पर आपस में भिड़ीं स्कूली छात्राएं ... खींचे बाल और एक-दूसरे को पटक कर मारा, वायरल हुआ वीडियो, देखिए.....

सीसीटीवी में कैद हुए चोर :

– चोरी की वारदात की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। इसमें दो चोर अंदर जाते दिख रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि चारी की वारदात के दौरान दो सुरक्षा गार्ड तैनात थे।

208 बदमाशों की गिरफ्तार : होली के पहले छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

VIDEO होंडा कार शोरूम में चोरी : चार लाख लेकर फरार हुए चोर … CCTV में कैद हुई  Honda car showroom me chori VIDEO : 4 lakhs ki chori … CCTV camera me video

Back to top button
close