ग्रामीणों की गुंडागर्दी … पुलिस और आबकारी टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला – टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गाड़ियों को तोड़ा, महिला होमगार्ड सहित 12 लोग घायल
Excise department and police team attacked

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की टीम पर हमला किया गया। गांव में ग्रामीण कच्ची महुआ शराब बना रहे थे, जिसे पकड़ने पुलिस की टीम पहुंची तो उन पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। आबकारी विभाग के SI, महिला होमगार्ड सहित 12 लोग घायल हुए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला सिघनपुरी थाना के नवगांव का है।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ में मच गई खलबली : चुनाव नहीं लड़ेंगे मंत्री टीएस सिंहदेव ? बोले- इस बार मेरा वैसा नहीं है, देखिए VIDEO
जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले में ग्रामीण कच्ची शराब बना रहे थे। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को घेर लिया। शासकीय वाहन में तोड़फोड़ किया गया साथ ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को जमकर पीटा। यहां तक की महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी डंडे से मारपीट की गई।
फिर ऑनलाइन होगी पढ़ाई : कोरोना को लेकर राज्य सरकार जारी कर सकती है नई गाइडलाइन
ग्रामीणों की गुंडागर्दी … पुलिस और आबकारी टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला – टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गाड़ियों को तोड़ा, महिला होमगार्ड सहित 12 लोग घायल