एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

हमर बेटी- हमर मान अभियान एक क्रांतिकारी योजना होगी – वंदना राजपूत

Humar Beti - Hummer Maan Abhiyan will be a revolutionary scheme - Vandana Rajput

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर 24/09/2022 कांग्रेस सरकार के द्वारा हमर बेटी – हमर मान क्रांतिकारी योजना के स्वागत करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के सरकार ही ऐसे दिव्य योजना ला सकता है.गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक नया और महत्त्वपूर्ण कड़ी जुड़ गई है.जिस समाज में बेटियाँ सुरक्षित और सशक्त हो,वह समाज निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है.छत्तीसगढ़ के मुखिया हमेशा से ही बेटियों एवं महिलाओं के मान-सम्मान को प्रथम प्राथमिकता देते है.

हमर बेटी-हमर मान सिर्फ क्रांतिकारी अभियान ही नही बल्कि ऐसा कदम है जो हमारी बेटियों को आत्म सक्षम बनाएगी.राज्य की महिला पुलिस अधिकारी प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल कालेजों में जाकर बेटियों के साथ संवाद करेगी साथ ही महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा बेटियों को उनके कानून अधिकार ,गुड़ टच, बेड टच, छेड़खानी, यौन शौषण, साइबर, सोशल मिडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन करेगी और साथ ही सरकार के द्वारा हेल्पलाइन के लिये मोबाइल नंबर भी जारी करेगी.हमर बेटी हमर मान अभियान के शुरू होने से हर मां भी अपने आप में फक्र महसूस कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि हमर बेटी हमर मान बहुत ही अच्छी अभियान है इस अभियान के प्रांरभ होने से भाजपा नेताओं एवं नेत्रियों के पेट में दर्द चालू हो गया है क्योंकि भाजपा नेता कभी चाहते ही नही है हमर बेटी – हमर मान.

वंदना राजपूत ,प्रवक्ता ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस Vandana Rajput, Spokesperson, Chhattisgarh Pradesh Congress

भाजपा का सेवा पखवाड़ा हवा हवाई निकला - कांग्रेस
Back to top button
close