पति-पत्नी की फंदे से लटकती मिली लाश …. कमरे में फैली थी टूटी हुईं चूड़ियां और शराब की बोतल, 7 साल पहले की थी Love मैरिज

रायपुर के सिवनी इलाके में सोमवार को पति-पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मजदूरी कर गुजारा करने वाले इस दंपती ने किन कारणों से अपनी जिंदगी खत्म कर ली ये साफ नहीं हाे पाया है। मुजगहन थाने की पुलिस दोनों के परिजनों से जानकारी ले रही है।
सतनामी पारा इलाके में एक छोटे से मकान में दोनों रहा करते थे। पति का नाम नंदू नवरंग और पत्नी का नाम सोनाक्षी नवरंग था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रविवार रात दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। कुछ देर बाद विवाद शांत हो गया था। लेकिन सुबह काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने खिड़की से झांका तो फंदे से लटकता हुआ दोनों का शव दिखाई दिया। पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई।
- ALSO READ : AIIMS में महिला क्लर्क का रेप : HOD ने घर बुलाया – कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई फिर किया बलात्कार
7 साल पहले लव मैरिज
मौके पर पहुंचे मुजगहन थाने के प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि कमरे में चूड़ियां टूटी हुई और शराब की बोतल मिली। पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि शराब पीने की बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी काफी विवाद हुआ था। रविवार रात विवाद बढ़ा होगा। पहले पत्नी ने दुपट्टे से फांसी लगाई होगी, फिर ये देख पति ने भी ऐसे ही फंदा बनाकर जान दे दिया होगा। जानकारी मिली है कि दोनों ने 7 साल पहले प्रेम विवाह किया था, यहीं साथ रह रहे थे।
पति-पत्नी की फंदे से लटकती मिली लाश …. कमरे में फैली थी टूटी हुईं चूड़ियां और शराब की बोतल, 7 साल पहले की थी Love मैरिज Husband And Wife suicide …. love marriage was done 7 years ago