अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सड़क पर कार जलकर खाक : पति-पत्नी और दो बच्चे लापता… कोई सुराग नहीं , 4 लाख रुपए लेकर लौट रहा था परिवार, फॉरेंसिक टीम दोबारा करेगी जांच

Husband wife And Childrens Missing In Car Fire

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Husband wife And Childrens Missing In Car Fire कांकेर जिले के चारामा के पास कार में आग लगने के बाद से लापता सिकदार परिवार का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। हादसे के 36 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर लापता परिवार की तलाश कर रही है। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।

पखांजूर निवासी सिकदार परिवार 1 मार्च की रात अपनी कार से धमतरी से अपने घर लौट रहा था। 1 मार्च की रात पूरी गांव के पास करीब 11 बजे मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक कार में भीषण आग लगी है। रात में जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब कार में कोई नजर नहीं आया। गुरुवार सुबह कार में सफर कर रहे सिकदार परिवार के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि कार में समीर सिकदार (29 वर्ष), उनकी पत्नी जया (26 वर्ष) और दो बच्चे दीप (7 वर्ष) व कृतिका (4 वर्ष) सवार थे।

ये खबर जरूर पढ़े : BBA के स्टूडेंट का मर्डर : 2 हजार रुपए के विवाद को लेकर कैंची से किया अटैक… रायपुर के पॉश इलाके की घटना

पुलिस ने चारों की तलाश शुरू की, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई, जिसने जांच के बाद कार में शव के अवशेष नहीं होने की जानकारी दी। जिसके बाद से अब तक चारों का कोई पता नहीं चल सका है। वे न तो अब तक घर पहुंचे हैं और न तो फोन द्वारा किसी भी रिश्तेदार से संपर्क ही किया है।

CG BIG BREAKING : सीएम भूपेश बघेल का दौरा और सीईओ पर गिरी गाज, जारी हुआ आदेश…

समीर सिकदार 4 लाख से अधिक रकम लेकर धमतरी के व्यापारी के पास से निकले थे। वो पोल्ट्री व्यवासायी हैं और उनका खुद का पोल्ट्री फार्म है। इस बात के मद्देनजर पुलिस अपहरण से लेकर सभी एंगल पर जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

जगदलपुर से बुलाई गई फॉरेंसिक टीम

पुलिस ने शुक्रवार को जगदलपुर से भी फॉरेंसिक टीम बुलाई है, जो एक बार फिर जली हुई कार की जांच करेगी। इसके साथ ही घटनास्थल पर भी फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम दोबारा जांच करेगी, ताकि अगर कोई चीज छूट रही होगी, तो उस पर फिर से गौर किया जा सके। जिस जगह दुर्घटना हुई है, वो सुनसान इलाका है, ऐसे में किसी ने भी घटना होते नहीं देखा। अब फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस एक बार फिर किसी भी तरह का सुराग हासिल करना चाहती है, ताकि लापता परिवार का पता लगाया जा सके।

ये खबर जरूर पढ़े : महिला के साथ रोमांस करते प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा : घर पर मना रहा था रंगरलिया, युवती ने अय्याश आशिक को कराया

बेटे के आंखों की जांच भी कराई

व्यवसायी अपने बिजनेस के काम से धमतरी गए थे, लेकिन वे अपने परिवार को भी साथ ले गए थे। दरअसल 7 साल के बेटे दीप की आंखों में कुछ परेशानी थी, इसलिए उन्होंने धमतरी में उसकी आंखों का चेकअप कराया। पखांजूर में इलाज की उच्च स्तरीय सुविधा नहीं है, इसलिए जिले के लोग अधिकतर रायपुर या धमतरी जाते हैं।

यही वजह है कि समीर सिकदार भी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर धमतरी गए थे, ताकि बिजनेस का भी काम हो जाए और बेटे की आंखों की जांच भी हो जाए।

सदानंद शाही बने शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

ये खबर जरूर पढ़े : यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र का MURDER , आरोपी ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

500 मीटर दूर जाकर रुक रहा डॉग स्क्वॉड

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल की जांच में डॉग स्क्वॉड की टीम भी शामिल है, लेकिन 500 मीटर दूर जाकर डॉग स्क्वॉड रुक जा रहा है, इससे आशंका जताई जा रही है कि शायद कुछ लोग चारों को किसी और गाड़ी से कहीं ले गए होंगे। फिलहाल पुलिस अपहरण की आशंका से जांच में जुटी हुई है।

परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी , केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम ने रंगे हाथों दबोचा, Law की दे रही थी परीक्षा…

सड़क पर कार जलकर खाक : पति-पत्नी और दो बच्चे लापता… कोई सुराग नहीं , 4 लाख रुपए लेकर लौट रहा था परिवार, फॉरेंसिक टीम दोबारा करेगी जांच Husband wife And Childrens Missing In Car Fire

Back to top button
close