‘मर जाऊंगी लेकिन मैं बॉयफ्रेंड के साथ ही रहूंगी’.. अपनी जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां, परिवार वाले नहीं हुए राजी तो उठाया ये खौफनाक कदम
'I will die but I will stay with my boyfriend, mother of two children adamant on my insistence, the family did not agree, then took this dreadful step

बुलंदशहर : परिवार वालों ने प्रेमी के साथ रहने से मना किया तो एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ जहर का सेवन कर लिया। जिससे दोनों की हालत खराब हो गई। परिवार वालों ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। ये पूरा मामला यूपी के बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र के एक गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक और दूसरे गांव निवासी महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। सोमवार सुबह को महिला अपने प्रेमी के घर पर पहुंच गईं। जहां उसने अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद की। स्वजन के काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माने। जिसके बाद युवक और महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिस पर परिवार वालों ने उन्हें पहासू स्थित निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां से चिकित्सक ने दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। युवक के स्वजन का कहना है कि उन्हें प्रेम संबंध में विषय में कोई जानकारी नहीं है। वह तबीयत खराब होने पर युवक को अस्पताल ले गए थे। उधर महिला और युवक द्वारा जहर खाने को लेकर क्षेत्र में लोग चर्चा करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।