IAS की छुट्टी ; ब्रेकिंग न्यूज : लोक आयोग में शराब पीकर हंगामा करने वाले आईएएस को CM ने हटाया, इन्हें मिली सचिव की जिम्मेदारी

धमतरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिकायतों पर बड़ा एक्शन लिया है। एक ओर जहां उन्होंने मगरलोड तहसीलदार को हटाने के आदेश दिए, वहीं दूसरी तरफ BEO के निलंबन के निर्देश भी DEO को जारी कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, कुरूद में हो रहे भागवत कथा को सुनने का निर्देश BEO ने शिक्षकों को जारी किया था, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री को समीक्षा बैठक के दौरान मिली। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीईओ को निर्देश दिया कि BEO को तत्काल हटा दें। इससे पहले मगरलोड तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री को मिली थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को हटाने का निर्देश दिया था। कुरूद में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर द्वारा आयोजित जया किशोरी के भागवत कथा को सुनने के लिए बीईओ ने शिक्षकों को निर्देश जारी किया था।
यह भी पढ़ें : तहसीलदार की छुट्टी ; ब्रेकिंग : भेंट मुलाकात कार्यक्रम में CM तक पहुंची शिकायत…. तत्काल प्रभाव से तहसीलदार को हटाने का आदेश ….SDOP को दिए ये निर्देश….
मगरलोड तहसीलदार को हटाने के निर्देश
ग्राम खिसोरा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी लेने पर सुनील नगारची ने अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि 50 साल का रिकॉर्ड मांगा जाता है, जो उपलब्ध नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सभा से प्रस्ताव कराकर आवेदन करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी कुरूद को निर्देशित करते हुए कहा कि नगारची जाति के आवेदन के निराकरण की जानकारी आज शाम को ही दें। उन्होंने शाम में जानकारी दी, लेकिन गुरुवार को सीएम ने सख्त एक्शन लेते हुए मगरलोड तहसीलदार को निलंबित करने के निर्देश जारी किए।
लोकप्रिय ख़बरें – शाहरुख खान “गे” है ! शाहरुख खान के इस इंटरव्यू से इंडस्ट्री में मचा हड़कंप , जानिए, खान ने क्या दिया था जवाब
ग्राम खिसोरा में बुधवार को मुख्यमंत्री ने की थी ये घोषणाएं
1. मगरलोड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का सप्ताह में दो दिन लिंक कोर्ट प्रारंभ करेंगे।
2. खिसोरा में हाई स्कूल का निर्माण किया जाएगा।
3. खिसोरा के बस्तीपारा में नवीन प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
4. खिसोरा बाला तालाब का सौन्दर्यीकरण करवाया जाएगा।
5. खिसोरा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के लिए नया भवन बनवाएंगे।
6. करेलीबड़ी को उप तहसील का दर्जा दिया जाएगा।
7. ग्राम पंचायत मोतिमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण करवाया जाएगा।
8. सिंगपुर क्षेत्र के बूढ़ीगढ़ पर्यटन स्थान में सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की जाएगी।
9. ग्राम पंचायत सिंगपुर में देवगुड़ी निर्माण व मरम्मत कार्य किया जाएगा।
10. खिसोरा मैदान में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा।
IAS की छुट्टी ; ब्रेकिंग न्यूज : लोक आयोग में शराब पीकर हंगामा करने वाले आईएएस को CM ने हटाया, इन्हें मिली सचिव की जिम्मेदारी
n, he got the responsibility of secretary