छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट, ASI के पैर के उड़े चिथड़े : कैंप से कुछ दूरी पर हुआ धमाका
IED blast in Chhattisgarh, ASI's leg torn to pieces: Explosion occurred at some distance from the camp

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आने से CRPF के एक ASI गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि ASI मोहम्मद असलम के सीधे पैर के चिथड़े उड़ गए हैं। साथी जवान घायल ASI को बासागुड़ा के अस्पताल लेकर आए हैं। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए चॉपर से रायपुर रेफर किया जाएगा। मामला जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र का है।
- ये खबर भी पढ़े : पैसो से भरे विधायक के ठिकाने : छापेमारी में मिले 11 करोड़ … इनकम टैक्स का छापा … 20 गाड़ियां लेकर रेड करने पहुंचीं टीम …
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर-सुकमा सड़क पर पेगड़ापल्ली के पास माओवादियों ने पहले से ही IED प्लांट कर रखी हुई थी। शनिवार की सुबह CRPF 153 बटालियन के जवान इलाके की सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान कैंप से कुछ ही दूरी पर माओवादियों की लगाई प्रेशर IED की चपेट में CRPF के ASI मोहम्मद असलम का पैर आ गया। जिससे जोर का धमाका हुआ। इस घटना में ASI के पैर के चिथड़े उड़ गए।
- ये खबर भी पढ़े : फेमस एक्ट्रेस हुई यौन उत्पीड़न की शिकार…. प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने होटल में किया ये , ऐसी हो गई थी हालत, रो रोकर बयां किया दर्द
हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद साथी जवानों ने घायल को फौरन मौके से निकालकर बासागुड़ा के अस्पताल लाया है। जहां उनका इलाज जारी है। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में चॉपर के माध्यम से घायल को राजधानी रायपुर रेफर किया जाएगा। इधर, इस घटना के बाद जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं। इलाके की सर्चिंग बढ़ा दी गई है।
छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट, ASI के पैर के उड़े चिथड़े : कैंप से कुछ दूरी पर हुआ धमाका IED blast in Chhattisgarh, ASI’s leg torn to pieces: Explosion occurred at some distance from the camp
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक