राज्योत्सव का उद्घाटन ; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 01 नवम्बर को गरिमामय समारोह में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का करेंगे उद्घाटन

रायपुर, 31 अक्टूबर 2022 / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 01 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित गरिमामय समारोह में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
Inauguration of the Rajotsav; Chief Minister Bhupesh Baghel will inaugurate the three-day National Tribal Dance Festival and Rajyotsava on November 1 in a dignified ceremony उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विकास उपाध्याय, कंुवर सिंह निषाद और द्वारिकाधीश यादव, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, धनेन्द्र साहू और कुलदीप जुनेजा सहित सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महापौर उपस्थित रहेंगे।