IND vs NZ Raipur : जरुरी जानकारी…. टिकट होने के बाद भी ऐसे लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री, रायपुर में मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले आई बड़ी खबर
IND vs NZ in Raipur

रायपुर : IND vs NZ 2nd odi in Raipur : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश के लिए कल का दिन बहुत ज्यादा खास होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि कल राजधानी के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला जाना है। प्रदेश में क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद यह पहला मौका है जब यहां कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा है। ऐसे में कल छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से भी दर्शक राजधानी पहुंचेंगे। ऐसे में कुछ बातों का याद रख ले, नहीं तो आपको स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी।
सुरक्षा में तैनात होंगे हजारों पुलिसकर्मी
IND vs NZ 2nd odi in Raipur : बता दें कि पुलिस फोर्स को स्टेडियम के चारो तरफ सुरक्षा में तैनात किया गया है। अलग-अलग एंट्री गेट से कड़ी जांच के बीच दर्शक स्टेडियम में दाखिल होंगे। दावा किया जा रहा है कि 20 हजार से ज्यादा कारें स्टेडियम आएगी। 1200 वीआईपी पास जारी किए गए हैं। ट्रैफिक को लेकर अलग अलग शहर से आने वालों के लिए रूट तय किये गये हैं।
भूल कर भी ना ले जाए इन चीज़ों को
- ग्राउंड के अंदर प्लास्टिक की बोतल
- हैलमेट
- ब्लेड
- चाकू
- नेलकटर
- शराब
- सिगरेट
- तंबाकू
- ज्वलनशील पदार्थ
- पेशेवर कैमरा
- कोई भी कठोर वस्तु जिससे खिलाड़ी परेशान हो सकें
IND vs NZ Raipur : जरुरी जानकारी…. टिकट होने के बाद भी ऐसे लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री, रायपुर में मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले आई बड़ी खबर IND vs NZ Raipur: Important information …. Such people will not get entry even after having tickets, big news came a few hours before the start of the match in Raipur