एक्सक्लूसिवखेलछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

IND vs NZ RAIPUR : हर गाड़ी पर लगेगा टोल टैक्स…. टिकट दिखाने पर टैक्स नहीं लगने की खबर झूठ

IND vs NZ RAIPUR ; Toll tax will be imposed on every vehicle going to watch the match

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

“आने और जाने दोनों समय टिकट दर्शकों को साथ में रखना होगा। लेकिन ये खबर झूठी है प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एक अखबार द्वारा छापी गई खबर गलत थी, सभी वाहनों पर पूर्वानुसार टोल टैक्स ​लगेगा किसी को भी टोल टैक्स में छूट नहीं दी गई है।”

रायपुर। भारत न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को परसदा स्थित शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैच देखने वालों के लिए बड़ी खबर है। पहले ऐसी खबर आयी थी कि मंदिर हसौद टोल प्लाजा पर टिकट दिखाने पर किराया नहीं लिया जाएगा। आने और जाने दोनों समय टिकट दर्शकों को साथ में रखना होगा। लेकिन ये खबर झूठी है प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एक अखबार द्वारा छापी गई खबर गलत थी, सभी वाहनों पर पूर्वानुसार टोल टैक्स ​लगेगा किसी को भी टोल टैक्स में छूट नहीं दी गई है।

इंडियन क्रिकेट टीम के लग्जरी ड्रेसिंग रूम का VIDEO : देखे क्या खाते हैं रोहित, विराट जैसे खिलाड़ी, यहीं बनता है जीत का प्लान

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेंद्र सिंह ने साफ कहा है कि मैच देखने जाने वालों को टिकट दिखाने पर टोल टैक्स नहीं लगेगा ऐसी खबर छापी गई थी जोकि पूरी तरह गलत है, जिले के कलेक्टर ने भी साफ किया है कि पूर्व निर्धारित नियमानुसार सभी को टोल टैक्स देना होगा, इसमें किसी को भी छूट नहीं दी गई है।

बता दें कि प्रशासनिक अनुमान के मुताबिक मैच में 20 हजार गाड़ियां आएंगी, लिहाजा इतनी पार्किंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन वीवीआईपी कार पास सिर्फ 1300 जारी किए गए हैं। ये गाड़ियां स्टेडियम से लगी जगह पर खड़ी रहेंगी। जबकि आम लोगों के लिए पार्किंग तकरीबन एक किलोमीटर दूर होगी। यहां से लोगों को पैदल स्टेडियम आना पड़ेगा।

राजधानी में IND vs NZ क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी…. 4 गिरफ्तार

स्टेडियम परिसर में भी ए,बी,सी,डी, ई और रिजर्व पार्किंग बनाई गई हैं। जहां 1300 गाड़ियां परिसर में खड़ी हो सकती है। इसमें सिर्फ कार पास वालों को ही एंट्री दी जाएगी। जिनके पास कार पास नहीं हैं, उन्हें सामान्य पार्किंग में खड़ी-खड़ी करनी होगी। पार्किंग में लोगों को बता दिया जाएगा कि क्या स्टेडियम के भीतर ले जाया जा सकता है।

क्या IND vs NZ मैच होगा रद्द ? रायपुर क्रिकेट प्रेमियों के अरमानों पर फिर न जाए पानी…. IND vs NZ मैच शुरू होने से पहले आई बड़ी खबर

“The audience will have to carry the ticket both while coming and going. But this news is false. The administration has clarified that the news published by a newspaper was wrong, all vehicles will be charged toll tax as before, no one will be exempted from toll tax.” given.”

1 करोड़ की चोरी : ब्रेकिंग न्यूज़ - पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर 1 करोड़ की चोरी ,बृजमोहन अग्रवाल के यहां शादी में आया था परिवार

IND vs NZ RAIPUR : हर गाड़ी पर लगेगा टोल टैक्स…. टिकट दिखाने पर टैक्स नहीं लगने की खबर झूठ IND vs NZ RAIPUR: Toll tax will be imposed on every vehicle…. The news of not being taxed on showing ticket is a lie

Back to top button
close