एक्सक्लूसिवचुनावछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

उद्योगपति संगीता केतन शाह बीजेपी में शामिल : कांग्रेस प्रत्याशी रहे अब्राहम तिर्की समेत 250 लोगों ने ली सदस्यता

Industrialist Sangeeta Ketan Shah joins BJP

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Industrialist Sangeeta Ketan Shah joins BJP सिम्प्लेक्स ग्रुप के मालिक एवं उद्योगपति केतन शाह की पत्नी संगीता केतन शाह अपने 50 समर्थकों के साथ बीजेपी जॉइन कर ली हैं। तकरीबन 250 लोग आज बीजेपी में शामिल हुए हैं। पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी को सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्यालय में इस मौके पर काफी भीड़ रही।

Industrialist Sangeeta Ketan Shah joins BJP आज दोपहर संगीता रायपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन पहुंची। यहां उनके साथ, गोपेश साहू और कुनकुरी से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अब्राहम तिर्की ने भी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए।

ALSO READ >>> POLITIC NEWS: राज्य सरकार को बड़ा झटका ! पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने थामा इस पार्टी का दामन

Industrialist Sangeeta Ketan Shah joins BJP केतन शाह भिलाई के रहने वाले हैं, और उनका नाम प्रदेश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल है। संगीता केतन शाह इस समय सिम्प्लेक्स कास्टिंग ग्रुप में एमडी हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा कई दिनों से थी। सोमवार को शाम उनकी बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात हुई थी। इसके बाद मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बुलाया गया। यहां सभी औपचाकरिता पूरी करते हुए सदस्यता लीं। इस दौरान संगीता के साथ उनके 56 समर्थकों ने भी सदस्यता ग्रहण किया।

ALSO READ >>> CG POLITIC : छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए कई दिग्गज नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता

Industrialist Sangeeta Ketan Shah joins BJP संगीता के साथ अब्राहम तिर्की ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन किया। तिर्की कुनकुरी विधानसभा से 2013 में कांग्रेस के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। पार्टी में लगातार उपेक्षा का शिकार होने के चलते उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। तिर्की के साथ कुनकुरी विधानसभा से 70 लोग बीजेपी में शामिल हुए। इसी तरहा मोतीलाल नगर रायपर के पार्षद गोपेश साहू ने 151 समर्थकों के साथ बीजेपी जॉइन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ : BJP में फिर होगी बड़ी सर्जरी, बदले जाएंगे आधे से अधिक जिलाध्यक्ष

ALSO READ >>> मंत्री मोहम्मद अकबर की माता का निधन … माता जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Industrialist Sangeeta Ketan Shah joins BJP उद्योगपति संगीता केतन शाह बीजेपी में शामिल : कांग्रेस प्रत्याशी रहे अब्राहम तिर्की समेत 250 लोगों ने ली सदस्यता

Back to top button
close