Jasneet Kaur PHOTO: इंस्टा पर दोस्ती, न्यूड तस्वीरें फिर ब्लैकमेल…जानें कौन है जसनीत कौर जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार …देखे PHOTO…
Jasneet-Kaur Instagram Video

Who is Jasneet Kaur मोहाली की एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जसनीत कौर को अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स से ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जसनीत कौर उर्फ राजबीर कौर को एक बिजनेसमैन की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था.
Jasneet Kaur Photo

अपनी शिकायत में बिजनेसमैन ने आरोप लगाया था कि जसनीत कौर उसे ब्लैकमेल कर रही थी. जसनीत कौर के खिलाफ लुधियाना के मॉडल टाउन थाने में 1 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था. लुधियाना पुलिस ने जसमीत के पास से एक BMW और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
Jasneet-Kaur Instagram Video

जसनीत कौर लगभग 2 लाख फॉलोअर्स के साथ एक Instagram इन्फ्लुएंसर हैं. जसनीत के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वह एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं.
Jasneet-Kaur Honey Trap

जसनीत कौर के टेलीग्राम और स्नैपचैट समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई अकाउंट हैं.
Jasneet-Kaur Insta Video

सितंबर 2022 में जसनीत कौर ने चैट लीक करने की धमकी देकर गुरबीर से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी.
What-Is Sextorsion

पुलिस ने बताया कि इंस्टाग्राम मॉडल जसनीत कौर सोशल मीडिया फॉलोअर्स को न्यूड तस्वीरें भेजकर ब्लैकमेल करती थी और उनसे पैसे वसूलती थी.
Jasneet-Kaur Sextorsion Case
पंजाब के संगरूर की रहने वाली जसनीत कौर ने अपनी खूबसूरती को कमाई का जरिया बनाया और पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर अश्लील रील्स बनाने लगी.
Instagram-influencer Jasneet Kaur

पुलिस ने बताया कि जसनीत कौर अपने अश्लील वीडियो और फोटो की वजह से इंस्टाग्राम पर फेमस होने लगी और फिर लोगों को अपने जाल में फंसाने लगी.
Jasneet-Kaur Video

अश्लील वीडियो और फोटो की वजह से धीरेधीरे जसनीत के फॉलोअर्स बढ़ने लगे और फिर उसने ब्लैकमेलिंग का धंधा भी शुरू कर दिया.
Jasneet-Kaur Age

पुलिस ने बताया कि जसनीत पहले अमीर पुरुषों को टारगेट करती थी और उससे सोशल मीडिया पर दोस्ती करती थी. इसके बाद वह चैट रिकॉर्ड कर लेती थी और फिर ब्लैकमेल कर पैसे बसूलती थी.
Jasneet-Kaur Instagram

सभी तस्वीरें जसनीत के इंस्टाग्राम पेज jasneet1703_officialसे ली गई हैं.
Jasneet Kaur PHOTO: इंस्टा पर दोस्ती, nude तस्वीरें फिर ब्लैकमेल…जानें कौन है जसनीत कौर जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार …देखे PHOTO…