Jehrili sharab: शराब से 3 की हुई मौत: जहरीली शराब ने मचाया तांडव, 3 की हुई मौत एक दर्जन से ज्यादा भर्ती, परिवार में मचा कोहराम
Jehrili sharab

Jehrili sharab : शराब 3 की हुई मौत : धार। मध्य प्रदेश धार जिले के टांडा थाना अंतर्गत ग्राम झड़ामली में ताड़ी पीने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। ग्राम झड़ामली के एक ही परिवार के लोगों ने पेड़ से निकलने वाली ताड़ी पी जिसके बाद एक के बाद एक सभी की तबीयत खराब होना शुरू हो गई। कल शाम एक की मौत हुई थी जबकि लोगों की मौत हो गई वही जानकारी मिलने के बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Jehrili sharab धार जिला अस्पताल में 4 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 9 लोगों का उपचार अलीराजपुर में जारी है। ताड़ी पीने से 3 लोगों की मौत हुई है जिसकी पुष्टि धार एसपी मनोज कुमार सिंह के द्वारा की गई। मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ताड़ी अत्यधिक मात्रा में पीने के कारण तीनों की मौत हुई है वही मौके से कीटनाशक का पाउच भी मिला है पुलिस को अंदेशा है कि किसी ने ताड़ी में कीटनाशक मिला दिया जिसके चलते भी मौत की संभावना व्यक्त की जा रही हालांकि यह जांच का विषय है।
Jehrili sharab धार झडामली के रहने वाले एल सिंह ने बताया कि कल सुबह 10:00 बजे पेड़ से निकालकर ताड़ी पी थी, जिसके बाद तबीयत खराब हो गई लगा कि ज्यादा पीने के कारण तबीयत खराब हुई है जिसके बाद टांडा अस्पताल ले गए वहां से धार रेफर कर दिया परिवार के 3 लोगों की मौत हुई। ताड़ी पीने वाले सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं।
Jehrili sharab: शराब 3 की हुई मौत: जहरीली शराब ने मचाया तांडव, 3 की हुई मौत एक दर्जन से ज्यादा भर्ती, परिवार में मचा कोहराम