अपराधएक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

कांग्रेस नेता के 6 साल के बेटे का अपहरण : 4 करोड़ रूपए की फिरौती… नहीं देने पर बेटे की हत्या…मची सनसनी

Kidnapping of Congress leader's 6-year-old son Harshu : Rs 4 crore ransom was not paid, son's murder created sensation

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंदौर। कांग्रेस नेता के 6 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों ने अपहरण के बाद 4 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी थी। ये मामला इंदौर के पास महू के किशनगंज थाने का है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम पिगडंबर के कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के भाई जितेंद्र सिंह चौहान के छोटे बेटे हरशु की हत्या कर दी गई। आरोपितों ने बेटे के ऐवज में चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। हरषु के पिता का खदान का काम है। पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने ही अपहरण किया था।

ALSO READ : दूल्हे को चढ़ी हीरोपंती, दुल्हन को बैठाकर किया खतरनाक स्टंट, कार के ऊपर से कुदाई बाइक – Video

पुलिस को बलवाड़ा के पास बाई ग्राम में बच्चे का शव मिला है।

पुलिस ने जब छानबिन शुरू की तो उसे रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले, जिसमें वह जाता हुआ दिखाई दे रहा था। साथ ही पुलिस को एक कार के भी फुटेज मिले थे। खरगोन और किशनगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस तमाम सिरे खोजने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस नेता के 6 साल के बेटे का अपहरण : 4 करोड़ रूपए की फिरौती… नहीं देने पर बेटे की हत्या…मची सनसनी Kidnapping of Congress leader’s 6-year-old son Harshu : Rs 4 crore ransom was not paid, son’s murder created sensation

भाजपा ने 3 जिलों के जिलाध्यक्षों का किया ऐलान
Back to top button
close