मंदिर में देर रात चली गोलियों : सन्नाटे में बदमाशों ने इस वारदात को दिया अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने फायरिंग कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। Late night miscreants fired in the temple

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के जिले ग्वालियर में देर रात गुंडे बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने फायरिंग कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यहां दोनों बदमाश श्याम बाबा मंदिर हजीरा पर पिस्टल से गोलियां ठोंक रहे थे। पुलिस ने सन्नाटे में फायरिंग की आवाज सुनी तो गश्ती टीम उस गली में घुस गई और दोनों को धर दबोच लिया। तलाशी में पिस्टल और 13 कारतूस मिले हैं। वहीं पुलिस मान रही बदमाश सन्नाटे में दो नंबर की पिस्टल से फायर टेस्ट करने आए थे। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।
- ये खबर जरूर पढ़े : स्कूल छुट्टी ब्रेकिंग : कई राज्यों में स्कूल बंद का आदेश … 21 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल… 9वीं से 12वीं तक के लिए ये अपडेट
पिस्टल चेक करने आये थे बदमाश
दरअसल हजीरा थाना पुलिस देर रात करीब डेढ़ बजे श्याम बाबा मंदिर के पास गली में लाइन नंबर 14 में रहने वाला नवजोत उर्फ लव सिंह दोस्त करण गोविल निवासी कांच मिल के साथ अवैध पिस्टल लेकर आया था। बस्ती में सन्नाटा था। दोनों यहां नवजोत सिंह और करन गोविल आकर पिस्टल से फायर किया। पुलिस उस वक्त कॉम्बिंग गश्त और श्याम बाबा मंदिर के पास गलियों में थी। इसलिए गोली की आवाज सुनाई दी।
-
ये खबर जरूर पढ़े : शिक्षक की छुट्टी : हॉस्टल में लड़की लाकर शिक्षक करता था अय्याशी , रूम में घुसने के बाद 2 घंटो तक नहीं निकला, फिर जो हुआ
मंदिर के पास की गलियों को खंगाला तो दोनों बदमाश मिल गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अवैध पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अब उनसे पूछा जा रहा है कि पिस्टल और कारतूस कहां से लाए थे। अवैध हथियार लाने का मकसद क्या है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही बदमाशों खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाशों के पास मिले पिस्टल के साथ 13 कारतूस
CSP रवि भदौरिया ने कहा कि कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने फायरिंग कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यहां दोनों बदमाश श्याम बाबा मंदिर हजीरा पर पिस्टल से गोलियां ठोंक रहे थे। पुलिस ने सन्नाटे में फायरिंग की आवाज सुनी तो गश्ती टीम उस गली में घुस गई और दोनों को धर दबोच लिया। तलाशी में पिस्टल और 13 कारतूस मिले हैं। वही पुलिस मान रही बदमाश सन्नाटे में दो नंबर की पिस्टल से फायर टेस्ट करने आए थे। वहीं पुलिस आरोपियों से से पूछताछ में जुट गई है।
मंदिर में देर रात चली गोलियों : सन्नाटे में बदमाशों ने इस वारदात को दिया अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप Late night firing in the temple: miscreants executed this incident in silence, there was a stir in the area