ASI को उम्र कैद : खाना बनाने वाली महिला की 15 वर्षीय बेटी से RAPE के बाद जलाने की कोशिश… कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

नाबालिग से दुष्कर्म और जलाकर मारने के प्रयास के आरोप में जिला बल के एएसआई को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खैरागढ़ के न्यायाधीश ने यह सजा सुनाई है। मामला छुईखदान थाना क्षेत्र का है। जहां पदस्थ एएसआई 52 वर्षीय नरेंद्र गाहिने मई से अगस्त 2021 तक अपने घर में काम करने वाली महिला की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान एएसआई गाहिने उसे लगातार डरा धमकाता रहा। जब नाबालिग ने हिम्मत जुटाकर इसका विरोध किया तो एएसआई ने उसे जलाकर मारने का प्रयास किया।
- यह भी पढ़ें… ब्रेकिंग न्यूज : नेता प्रतिपक्ष के बेटे को पकड़ने घर पहुंची पुलिस, रेप केस में बेटा फरार
पीड़िता को गंभीर हालात में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। पीड़िता के बयान और परिजनों की शिकायत के बाद छुईखदान पुलिस ने एएसआई नरेंद्र गाहिने को गिरफ्तार कर लिया था, जिसकी सुनवाई अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय खैरागढ़ में चल रही थी, सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी नरेंद्र गाहिने को आजीवन करावास की सजा सुनाई है। नरेंद्र गाहिने मूल रुप से राजनांदगांव के तुलसीपुर का रहने वाला है।
ASI को उम्र कैद : खाना बनाने वाली महिला की 15 वर्षीय बेटी से RAPE के बाद जलाने की कोशिश… कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा Life imprisonment to ASI : 15-year-old daughter of a cook woman tried to burn her after rape … Court sentenced to life imprisonment