राजधानी में हुई लूट की घटना : टाटीबंध और भावनानगर में दो युवकों से लूट, पुलिस कर रही मामलों की जांच
Loot in Raipur : Two youths were robbed in Tatibandh and Bhavnagar

राजधानी के टाटीबंध और भावनगर इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में 2 युवकों से लूट हो गई। दोनों ही घटनाओं में लुटेरे फोन लूटकर भाग निकले। पुलिस लूट के दोनों मामलों की जांच कर रही है। आस-पास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि टाटीबंध निवासी सत्यजीत झा का किराना दुकान है। वह रविवार शाम को पैदल अपने घर जा रहे थे। टाटीबंध चौक के पास पीछे से एक बदमाश आया। उसने धक्का देकर सत्यजीत को गिरा दिया। फोन लूटकर भाग निकला। सत्यजीत ने चीख पुकार मचायी।
- ये खबर भी पढ़े : हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : Whatsapp पर फोटो भेजकर करते थे जिस्म का सौदा ! फिर ऐसे हुआ हाईप्रोफ़ाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
आसपास वाले इकट्ठा हुए लेकिन लूटेरा फरार हो चुका था। सत्यजीत वहां से थाना गया। वहां लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। दूसरी घटना भावना नगर की है। राकेश यादव 31 जनवरी की सुबह टहलने गया था। घर लौटते समय पीछे से एक युवक आया। उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके पहले कि युवक कुछ समझ पाता आरोपी उसके जेब से फोन निकालकर भाग निकला।
राजधानी में हुई लूट की घटना : टाटीबंध और भावनानगर में दो युवकों से लूट, पुलिस कर रही मामलों की जांच Loot in Raipur : Two youths were robbed in Tatibandh and Bhavnagar