प्रेमी जोड़े की मौत : अब एक साल बाद दोनों के परिवार ने पुतले बनाकर दोनों की शादी की , देखें फोटो
Tapi Love Affairs: प्रेमी जोड़े की मौत के एक साल बाद दोनों के परिवार वालों ने दोनों के पुतले बनाकर शादी रचायी है. यह चौंकाने वाली घटना तापी जिले की है जहां लड़का-लड़की एक दूसरे को प्यार करते थे लेकिन यह रिश्ता दोनों के परिवारों को मंजूर ना था.

तापी जिले (Tapi District) की निजार तहसील के नेवाडा गांव में गणेश और रंजना की प्रेम कहानी अब एक मिसाल बन गई है. दोनों का प्रेम प्रसंग (Love Affairs) परिवार वालों को पसंद नहीं आया और पिछले साल दोनों ने खुदकुशी (Suicide) कर ली थी. अब इस घटना को एक साल बीत गया है तो परिवार वालों ने उन दोनों के प्यार को अमर करने के लिए अनूठी मिसाल पेश की है. दोनों के प्रेम को अमर बनाने के लिए अब दोनों के परिवार आगे आये और उनके पुतले बनाये. फिर पुतलों की शादी करवाई.
और पढ़े : गंदी बात फेम एक्ट्रेस ने बाथटब में लगाई आग : कड़ाके की ठंड में ‘पानी के अंदर , सेक्सी पोज देख पानी-पानी हुए फैंस
यह चौंकाने वाली घटना तापी ज़िले की है जहां लड़का-लड़की एक दूसरे को प्यार करते थे लेकिन रिश्ता दोनों के परिवारों को मंजूर ना था. घटना के एक साल बाद दोनों के प्रेम को अमर बनाने दोनों के परिवार आगे आये. दोनों के पुतले बनाये और पुतलों की शादी करवाई. तापी जिले के देहाती इलाके निजार तहसील के नेवाडा गांव में गणेश और रंजना एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. दोनों के प्यार के किस्से इलाके में घर-घर सुनाये जाने लगे. ऐसे में दोनों के परिवार ने शादी के लिए इनकार कर दिया.
गणेश और रंजना को लगा कि परिवार उन्हें साथ नहीं रहने देगा. लिहाजा गांव से थोड़ी दूर दोनों ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. एक साल के बीच में ऐसे कई घटनाएं हुईं जब गणेश और रंजना के परिवार वालों को पछतावा महसूस होने लगा. दोनों के परिवार के मुखिया एक दिन मिले और तय किया कि दोनों के पुतले बनाये जाएं और पुतलों के बीच में पहले शादी कराकर बाद में उन्हें गांव में लगाया जाये. दोनों की तस्वीरों के आधार पर पुतले बनाये गये और फिर उन्हें स्थापित करने से पहले पुतलों के बीच शादी की रस्म अदायगी की गई.
प्रेमी जोड़े की मौत : अब एक साल बाद दोनों के परिवार ने पुतले बनाकर दोनों की शादी की , देखें फोटो Love couple death : both of their families got married by making effigies, see photo