अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

LOVE – SEX फिर धोखा : युवक ने 3 साल तक बनाया शारीरिक संबंध , फिर बोला-नहीं कर पाऊंगा शादी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में युवती से दरिंदगी का मामला फिर सामने आया है। आरोपी युवक ने तीन साल तक लड़की से शारीरिक संबंध बनाया। और फिर बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मामला फरसाबहार थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, आरोपी युवक ने युवती को शादी करने का वादा किया था। और फिर बाद में शादी करने से इनकार करने लगा। कहने लगा कि अब मैं शादी नहीं कर सकता। पीड़ित युवती ने इस मामले में थाने में शिकायत की थी। उसने बताया कि 3 साल पहले उसकी मुलाकात फरसाबहार निवासी खिलेश पैंकरा से हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हुआ हो गया था। फिर युवक ने लड़की से वादा किया कि मैं तुमसे शादी करूंगा।

बताया गया कि इसी वादे के बाद लड़की उसके झांसे में आ गई। इसके बाद युवक उसे अपने किसी परिचित के घर ले गया। वहां उसने युवती से रेप किया। इसके बाद लगातार वह उससे संबंध बनाता रहा। इस बीच जब लड़की ने उससे कहा कि चलो शादी कर लेते हैं, तब युवक ने मना कर दिया। इस पर लड़की ने उसे काफी समझाया भी। मगर युवक नहीं माना। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी।

CG Corona Update : प्रदेशभर में कोरोना के मिले 75 नए मरीज , रायपुर में इतने एक्टिव केस... 

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी बिलासपुर में है। इसके बाद मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

हत्या के बाद करता रहा बलात्कार : बदला लेने नाबालिक की दरिंदगी, पहले की हंसिया मारकर हत्या फिर रात भर करता रहा लाश से बलात्कार

LOVE – SEX फिर धोखा : युवक ने 3 साल तक बनाया शारीरिक संबंध , फिर बोला-नहीं कर पाऊंगा शादी LOVE – SEX dhoka : young man made a physical relationship for 3 years

Back to top button
close