VIDEO- गर्लफ्रेंड के साथ इस हालत में पकड़ाया आशिक मिजाज दरोगा, बीवी के देखते ही फिर जो हुआ…पत्नी बोली – झूठ बोलकर उससे मिलने जाता था

गर्लफ्रेंड संग बाजार में इश्क फरमा रहे पुलिस सब-इंस्पेक्टर की उस वक्त शामत आ गई, जब पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद बीच बाजार जमकर हंगामा हुआ. पत्नी ने दरोगा पति और उसकी प्रेमिका को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मामला थाने तक जा पहुंचा. पत्नी का कहना है कि मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी आएंगे रायपुर : CM भूपेश से बोले की “मिलेट कैफे” खोलिए… मैं देखने आऊंगा रायपुर , और ये भी बोले की…
मामला यूपी के बस्ती जिले का है. कोतवाली थाना इलाके के रौता चौराहे पर उस वक्त ड्रामा शुरू हो गया जब अपने आशिक मिजाज दरोगा पति को पत्नी ने प्रेमिका के साथ घूमते पकड़ लिया. दरोगा का नाम दीपक शर्मा है. वर्तमान में उसकी तैनाती गोरखनाथ थाने में है. बस्ती में उसकी पत्नी भी रहती है और प्रेमिका को भी उसने बस्ती में ही रखा हुआ है. बस्ती आकर वह दोनों से मिला करता था.
CLICLK देखें वीडियो…
पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि दीपक और मेरी एक बेटी है. घर आने के कुछ समय बाद पति ने कहा, मैं बेटी को बाहर घुमाने ले जा रहा हूं. मगर पत्नी को शक था कि पति का किसी महिला से चक्कर चल रहा है. अपने शक को यकीन में बदलने के लिए उसने घर से बाहर जा रहे पति का पीछा करने का फैसला किया.
ALSO READ : कार में कंकाल : कर्मचारी की हत्या कर कार सहित जलाया, पत्नी को छोड़कर घर लौट रहा था, पहुंच गया यहां….लावारिस हालत में मिली कार
दोनों को रंगे हाथ पकड़ा
पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति के पीछे-पीछे जाने पर देखा कि वह किसी औरत के साथ खड़ा हुआ है. मैंने दोनों को रोक लिया तो पति और उस औरत के होश उड़ गए. इसके बाद पति ने मुझसे छूटने का प्रयास किया. हम लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई.
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति का दूसरी औरत से पिछले 6 साल से अवैध संबंध है. पति की पोस्टिंग गोरखपुर में है. मगर बस्ती आने पर वह मुझसे झूठ बोलकर अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था. मुझे उन पर शक था, लेकिन आज दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.
पीड़ित पत्नी का कहना- पुलिस पति का दे रही साथ
पीड़ित पत्नी का कहना है कि कोतवाली थाना पुलिस दरोगा पति का साथ दे रही है. मेरी मांग है कि पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. अब मैं अपने पति के साथ नहीं रह सकती हूं.
बंद बंद बंद : सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान, श्मशान घाट पर लगी लंबी कतारें, पूरे शहर में ‘लॉकडाउन’
VIDEO- गर्लफ्रेंड के साथ इस हालत में पकड़ाया आशिक मिजाज दरोगा, बीवी के देखते ही फिर जो हुआ…पत्नी बोली – झूठ बोलकर उससे मिलने जाता था lover constable caught in his girlfriend , husband was romancing with girlfriend leaving wife VIDEO
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक