आम जनता को बड़ी राहत, 115 रुपए सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए अब कितने रुपए देना पढ़ेगा
LPG gas cylinder became cheaper by Rs 115, know how much you will have to pay now

नई दिल्ली । LPG gas cylinder became cheaper by Rs 115 दिवाली के बाद गैस एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है। नवंबर माह के 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर का दाम पूरे 115 रुपए सस्ता हो गया है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों ये कटौती की गई है। जबकि 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम में मिलेगा। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इस सिलेंडर के दाम 25 रुपये कम हुए थे। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।
बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को देश की गैस कंपनियां सिलेंडरों के नए दाम तय करती हैं। अधिकतर होटलों और खाने पीने की दुकानों कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल ज्यादा होता है। इस फैसले से उन्हें बड़ी राहत मिलने वाली है। यह लगातार छठवां महीना है ,जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं। इससे जनता को काफी राहत मिल सकती है। दिवाली के त्योहार के बाद सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। वही, इस मंहगाई के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था। दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 2009.50 रुपये में मिल रहा था। वहीं, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा।
सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, ये उम्मीदवार कर सकते है आवेदन
14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में
- कोलकाता 1079
- दिल्ली 1053
- मुंबई 1052.5
- चेन्नई 1068.5