एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य
Lumpy Virus in Chhattisgarh ? छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस की दस्तक? गायों की मौत के बाद मचा हड़कंप , इन जिले की घटना
Lumpy Virus in Chhattisgarh ? Lumpy virus knock in Chhattisgarh? There was a stir after the death of cows, the incident of these districts

राजिमः छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस के संदिग्ध चार गायों के मौत की खबर है। राजिम के फिंगेश्वर इलाके के गांव लचकेरा में एक ही दिन में 4 गायों की अचानक मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। गायों को लंपी वायरस से ग्रस्त होने का शक है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।
लचकेरा के गौठान में एक-एक कर कल रविवार को एक ही दिन में चार गायों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दो गायों की मौत भी हो गई। मृत गायों का पोस्टमार्टम किया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने ही गायों का अंतिम संस्कार किया। पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चलेगा कि गायों की मौत कैसे हुई?
छत्तीसगढ़ बड़ा झटका : एक और नेता ने थामा बीजेपी का दामन, कहा- पार्टी छोड़कर गलती की थी..