Malaika Arora करने जा रहीं अर्जुन कपूर संग शादी ? सितारों ने दी बधाई…..पोस्ट देखकर फैन्स हुए कंफ्यूज… जाने पूरी खबर
मलाइका अरोड़ा ने तमाम अफवाहों पर लगाम लगाते हुए एलान किया है कि उन्होंने वेब रिएलिटी शो मूविंग विद मलाइका के लिए हां की है.

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ लिखा कि उन्होंने ‘हां’ कर दी है. अब हां किस लिए की, इसकी जानकारी उन्होंने अपने पोस्ट में नहीं दी. ऐसे में हर तरफ ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि मलाइका ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से शादी के लिए हां कह दी है. हालांकि ये तमाम कयास अफवाह साबित हुए हैं. पहले पोस्ट के कुछ घंटे बाद खुद मलाइका ने साफ कर दिया है कि उन्होंने किस चीज़ के लिए हां की.
ALSO READ : ये हैं आपकी पसंदीदा भोजपुरी एक्ट्रेसेस के फिटनेस फंडे, फॉलो कर आप भी हो सकते हैं फिट
‘हां’ कहने की ये है सच्चाई?
दरअसल मलाइका अरोड़ा जल्द ही डिज्नी प्लस हटस्टार पर स्ट्रीम होने वाले एक रिएलिटी शो में नज़र आएंगी. इसको लेकर मलाइका ने अपने दूसरे इंस्टा पोस्ट में लिखा है, “मैंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के नए रिएलिटी शो मूविंग विद मलाइका के लिए हां कहा है. इस शो में आप मुझे करीब से और व्यक्तिगत तौर पर जान पाएंगे, जैसा पहले कभी नहीं जान पाए हैं. अच्छा, जरा रुकिए. आप लोग क्या सोच रहे थे कि मैं किस बारे में बात कर रही थी? 5 दिसंबर से स्ट्रीम होगा.”
मलाइका के पोस्ट के बाद फैंस के साथ साथ कई सितारों ने भी बधाई दी. हालांकि किसी भी सेलेब ने बधाई देने के दौरान अर्जुन कपूर या फिर मलाइका की शादी का ज़िक्र नहीं किया. इस दौरान कई फैंस ने उनके पोस्ट पर ये सवाल पूछा कि किसके लिए हां की है आपने. खैर, अब मलाइका ने अपने ‘YES’ के कारण का खुलासा कर दिया है, जिससे सभी अफवाहों पर लगाम लग गई है.
ALSO READ : अक्षय कुमार का करियर खत्म ! अपनी फिल्मों का बजट भी नहीं निकाल पा रहे एक्टर
सितारों ने दी बधाई
मलाइका के पहले पोस्ट पर अमृता अरोड़ा ने बधाई दी थी. अब इस पोस्ट पर उन्होंने तालियों वाले कई इमोजी शेयर किये हैं. उनके अलावा आकांक्षा रंजन कपूर ने लिखा, “वाव, अब इंतज़ार नहीं हो रहा. महीप कपूर ने भी कमेंट किया और लिखा, “रोमांचक.”
पिछले कुछ महीने से मलाइका और अर्जुन की शादी की चर्चा है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों सितारे इसी साल नवंबर या फिर दिसंबर में एक दूसरे से शादी रचा सकते हैं. हालांकि शादी की खबरों को लेकर दोनों की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है. मलाइका और अर्जुन कपूर लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक