ब्रेकिंग न्यूज़

VIDEO – युवक का बाल पकड़कर घसीटा और चलाए लात-घूंसे… दुकान में काम नहीं करने पर दी गाली तो दुकान मालिक ने साथियों के साथ की पिटाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर में फर्नीचर दुकान में काम करने से मना करने पर दुकान संचालक ने पहले गाली दी फिर बाल पकड़कर युवक की घसीट-घसीटकर जमकर पिटाई कर दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। दुकान संचालक और उसके साथियों के मारपीट करने का VIDEO भी सामने आया है, जिसमें दुकान संचालक और उसके दोस्त मिलकर युवक पर लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, रोहित साण्डे जबडापारा के दुर्गा मैदान के पास रहता है। वह रोजी-मजदूरी करता था और अब केटरिंग का काम करने लगा है। कुछ समय पहले वह साहू फर्नीचर में काम करता था। लेकिन, बाद में उसने काम छोड़ दिया। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे वह मोहल्ले के मारुति किराना दुकान में सामान लेने गया था। वह सामान लेकर अपने घर लौट रहा था। तभी फर्नीचर दुकान संचालक मुन्ना साहू उसे गाली देने लगा। उसने गाली देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।

युवकों ने घेर लिया और चलाए लात घूंसे

इस दौरान मुन्ना साहू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही दोस्तों को भी बुला लिया। फिर रोहित खांडे को घेर कर पकड़ लिया और उसके बाल को पकड़ कर घसीटते हुए जमकर लात घूंसे चलाए। घायल युवक ने इस घटना की जानकारी सरकंडा थाने में दी है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शिक्षकों को बड़ा तोहफा, राज्य सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे सभी टीचर्स... इतनी मिलेगी सैलरी?

बीच-बचाव करने वाले युवकों को भी दी धमकी

बताया जा रहा है कि एक युवक को इस तरह से घेर कर मारते देखकर मोहल्ले के युवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तब फर्नी दुकान संचालक और उसके साथियों ने बीच-बचाव करने वाले युवकों को भी धमकाना शुरू कर दिया, जिसके चलते युवक शांत पड़ गए।

शादी के बाद भी आशिकी पढ़ गई भरी ! जिस होटल में पति से छिपकर बनाती थी आशिक से संबंध वही हुई हत्या, यह जिद बनी मौत की वजह

VIDEO – युवक का बाल पकड़कर घसीटा और चलाए लात-घूंसे… दुकान में काम नहीं करने पर दी गाली तो दुकान मालिक ने साथियों के साथ की पिटाई marpit ka video viral : dukan malik ne grahak ko pita , video dekhe

Back to top button
close