VIRAL NEWSएक्सक्लूसिवजरा हटकेब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भाई-बहन की शादी: बोले- एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते… मां-बाप ने भी दिया साथ

भाई -बहन की शादी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाई -बहन की शादी : नई दिल्ली। भारत में भाई-बहन के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है। कई देशो में देखने को मिलता है कि भाई-बहन आपस में शादी कर लेते हैं। वैसे तो किसी के साथ जिंदगी बिताने का निर्णय बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण होता है। बीते कुछ दिनों से एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ये मामला भाई-बहन की शादी का है।

‘Sex करने के बाद कर रही थी इग्नोर, इसलिए…’ प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका का किया ये हाल

भाई-बहन ने की शादी

भाई -बहन की शादी :  दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी का यह मामला फिनलैंड का है और कुछ पुराना है। लेकिन हाल ही में चर्चा का विषय बना रहा जब रिश्तों को लेकर एक सोशल मीडिया स्पेस चल रहा था। बताया गया कि लड़के का नाम मटिल्डा है और लड़की का नाम सामुली है। हालांकि ये दोनों सगे नहीं बल्कि सौतेले भाई बहन थे। इनके रिश्तों और इनके माता-पिता के रिश्तों में तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है।

1 करोड़ की चोरी : ब्रेकिंग न्यूज़ - पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर 1 करोड़ की चोरी ,बृजमोहन अग्रवाल के यहां शादी में आया था परिवार

माता-पिता भी कर रहे थे डेट

भाई -बहन की शादी :  बताया जाता है कि लड़के की मां और लड़की के पिता ने तीन साल पहले आपस में शादी की थी, लेकिन उन दोनों की शादी के पहले से ही यह दोनों एक दूसरे को जानते थे और दोनों रिलेशन में थे। लड़के की मां की जन्मदिन पार्टी में दोनों की मुलाकत हुई थी। अनोखी बात ये है कि उस समय इनके माता पिता भी एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद जब माता पिता ने शादी की तो इन दोनों ने भी अपनी शादी के लिए उन्हें मना लिया।

‘कल मेरी शादी है, तुम आना और दूल्हे के सामने मेरी मांग भर देना…’ दुल्हन ने खुद प्रेमी को बुलाई अपनी शादी में, हुआ ये कांड

माता-पिता को दिक्कत नहीं

भाई -बहन की शादी : मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि लड़के ने यह कहते हुए मनाया कि हम दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं और अगर आप दोनों शादी नहीं किए होते तो हम सौतेले भाई-बहन भी नहीं बनते। इसके बाद उनके माता-पिता को कोई खास दिक्कत नहीं हुई और तुरंत हां कह दिया। यह बात सही भी है कि लड़का और लड़की पहले से ही कपल थे, बाद में सौतेले भाई बहन बने थे।

Affair story: पति रहता था बहार, पत्नी घर के नौकर से हर रोज बनाती थी संबंध, सास ने पकड़ा

भाई-बहन की शादी: बोले- एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते… मां-बाप ने भी दिया साथ


Back to top button
x