एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Magneto Mall में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी, जान बचाकर भागे लोग
यहां से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के मैग्नेटो मॉल में भीषण आग लगी है। आग लगने से मॉल में अफरा तफरी मच गई है.

बिलासपुर। यहां से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के मैग्नेटो मॉल में भीषण आग लगी है। आग लगने से मॉल में अफरा तफरी मच गई है। आनन फानन में मॉल को खाली कराया जा रहा है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया।
Massive fire broke out in Magneto Mall, chaos broke out, people ran for their lives बताया जाता है कि सेकेंड फ्लोर के फूड कोर्ट के किचन में आग लगी थी। शॉर्ट सर्किट से की वजह से आग लगी थी, सूचना पर पुलिस, दमकल और SDRF की टीम मौके पर मौजूद रही। सभी आग बुझाने के काम में लगे रहे।