अपराधउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडएक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मेयर पर कार में गैंगरेप का आरोप ! कार में खींचकर किया गैंगरेप…. सिविल लाइंस इलाके की महिला ने लगाय गैंगरेप का आरोप… जांच में जुटी पुलिस

यूपी के बरेली के सिविल लाइंस की एक महिला ने मेयर उमेश गौतम समेत तीन पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि मेयर ने छह दिसंबर को कार में खींचकर उसके साथ गैंगरेप किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी के बरेली के सिविल लाइंस की एक महिला ने मेयर उमेश गौतम समेत तीन पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि मेयर ने छह दिसंबर को कार में खींचकर उसके साथ गैंगरेप किया। हालांकि सात दिसंबर को महिला ने कोतवाली थाने में अज्ञात में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। महिला ने बीते 16 दिसंबर 2022 को कोर्ट में दिए अपने बयान में मेयर का नाम लिया है। शुक्रवार को एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची महिला का आरोप है कि मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर, मेयर ने आरोपों को निराधार बताते हुए राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है।

महिला का कहना है कि उसने 2006 से 2015 तक डॉ. उमेश गौतम के यहां नौकरी की थी। उत्पीड़न से तंग आकर नौकरी छोड़ दी। छह दिसंबर 2022 की शाम 06:00 बजे वह अकेली एक डॉक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी। आरोप है कि तभी मेयर डॉ. उमेश गौतम, उनके ड्राइवर प्रमोद कुमार व दो अन्य ने रोक लिया। उसे जबरन कार में खींचकर नशे की गोली खिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई। बकौल महिला, ‘उसका शरीर लड़खड़ा रहा था। कार की पीछे वाली सीट पर उमेश गौतम ने उसके साथ रेप किया। बाद में दो अन्य व्यक्तियों ने बारी-बारी से बलात्कार किया।

एक ने सीने पर चाकू मारा। सामने आने पर उसे पहचान सकती हूं। रेप के बाद मुझे डरा-धमकाकर सड़क किनारे फेंक दिया। रात करीब एक बजे होश आने पर राहगीर के फोन से उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची थी।’ मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा-376 डी और 328 आईपीसी के तहत अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया था। 16 दिसंबर 2022 को 164 के बयान दर्ज हुए तो उसमें मेयर डॉ. उमेश गौतम का नाम सामने आया। बताया कि इसमें न्यायिक अफसर भी शामिल हैं।

बरेली मेयर डॉ. उमेश गौतम का कहना है कि मैं उस महिला को जानता तक नहीं। उसने कभी भी मेरे यहां काम नहीं किया है। मेरा राजनीतिक कॅरियर खत्म करने के लिए यह विरोधियों की साजिश हो सकती है। आरोप पूरी तरह से गलत और निराधार है।

हैवानियत : तांत्रिक ने भूत प्रेत का साया बताकर महिला को डराया, फिर लूटी इज्जत ,दुष्कर्म करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

” एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया महिला ने 7 दिसंबर 2022 को गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस छानबीन कर रही है। जांच में जो साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ”

10 लाख की ठगी….; सैकड़ों महिलाओं से 10 लाख से ज्यादा की ठगी : शिक्षा संस्थान के नाम पर 2500 महिलाओं से ले लिए रुपए; तीनों आरोपियों की तलाश जारी

मेयर पर कार में गैंगरेप का आरोप ! कार में खींचकर किया गैंगरेप…. सिविल लाइंस इलाके की महिला ने लगाय गैंगरेप का आरोप… जांच में जुटी पुलिस Mayor gangrape in car ! Gangraped after being dragged in a car…. Woman of Civil Lines area accused of gangrape

Back to top button
close