Mega Placement Camp for Girls…..लड़कियों के लिए नौकरी का पिटारा, 30 जनवरी को होगा इंटरव्यू… पढ़े पूरी जानकारी
Mega Placement Camp for Girls

दुर्ग : Mega Placement Camp for Girls महिलाओं हेतु विशेष प्लेसमेंट (वूमन स्पेसिफिक जॉब फेयर) कैंप का आयोजन दिनांक 30 जनवरी को स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में समय – प्रातः 11 बजे से किया जाएगा, जिसमें विनायक जॉब कन्सल्टेंट, रायपुर एवं फाइंड दक्ष, भिलाई के द्वारा कुल 146 रिक्त पदो के लिए नियुक्तिः की जायेगी।
इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर (10), बैंक ऑफिस एक्जीक्यूटिव (05), फ्रंट ऑफिस एडमिन (01), सेल्स एक्जीक्यूटिव (12), ऑपरेशन एक्जीक्यूटिव (02), एच. आर. एक्जीक्यूटिव (02), काउंटर सेल्स (11), स्टॉफ नर्स (05), एकाउंटेंट (02) के पद रिक्त है। इसी प्रकार फिल्ड एक्जीक्यूटिव (10), सर्विस इंजिनियर (02), सेल्स मैनेजर (02), सेल्स कोआर्डिनेटर (08), मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव (10), एसोसिएशन कोआर्डिनेटर (01), ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन (05) के पद रिक्त है। डाटा एंट्री ऑपरेटर (05), टेलिकॉलर (01), एच. आर. ऑफिसर (01), पर्सनल असिस्टेंट (01), आई.टी. एक्जीक्यूटिव (02), टेली ऑपरेटर (01), एस.ए.पी. कन्सल्टेंट (01), एकाउंट असिस्टेंट (03) के पद रिक्त है। इसी प्रकार एकाउंट मैनेजर (01), सिक्योरिटी गार्ड (02), टेलिकॉलर एक्जीक्यूटिव (04), बैक ऑफिस असिस्टेंट (05), फ्रंट ऑफिस एक्जीक्यूटिव (06), लेरेवल डेवलपर (10), एच. आर. एक्जीक्यूटिव (02), टेलिकॉलर (13) के पद रिक्त है।
अतः इच्छुक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित हो सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग के सूचना पटल अथवा मॉडल कैरियर सेंटर, दुर्ग के फेसबुक पेज-ंिबमइववाण्बवउध्उबमकनतह पर देखा जा सकता है।
3544 पदों पर भर्ती : ग्राम पंचायतों में निकली बंपर भर्ती, 3544 पदों के लिए आवेदन
Mega Placement Camp for Girls in chhattisgarh …..लड़कियों के लिए नौकरी का पिटारा, 30 जनवरी को होगा इंटरव्यू… पढ़े पूरी जानकारी