दुर्ग से नया रायपुर तक मेट्रो लाइन की सेवा :- शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़ी सौगात… जिले में मेडिकल कॉलेज तो प्रदेशभर में खुलेंगे नए 101 आत्मानंद स्कूल
Metro line service from Durg to Naya Raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनत को हमसे अपार अपेक्षाएं हैं। ये कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दुर्ग से नया रायपुर मेट्रो लाइन की सेवा मिलेगी
बजट 2023 के लिए भूपेश बघेल का संबोधन शुरू होने से पहले सदन में भूपेश है तो भरोसा है का नारा गूंजने लगा। कांग्रेस नेताओं ने ये नारा लगाया।
CG Budget 2023: शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़ी सौगात, कवर्धा में मेडिकल कॉलेज तो प्रदेशभर में खुलेंगे नए 101 आत्मानंद स्कूल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र को विस्तार देते हुए दो बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने बताया की कवर्धा में मेडिकल की स्थापना की जाएगी जबकि प्रदेश भर में नए 101 आत्मानंद स्कूलों की भी स्थापना की जाएगी।
दुर्ग से नया रायपुर तक मेट्रो लाइन की सेवा :- शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़ी सौगात… जिले में मेडिकल कॉलेज तो प्रदेशभर में खुलेंगे नए 101 आत्मानंद स्कूल Metro line service from Durg to Naya Raipur :- education and health… Medical colleges and 101 new Atmanand schools open in CG