विधायक को नहीं मिला बंदूक का लाइसेंस : गृहमंत्री ने बताया – रायपुर में 75, बलौदाबाजार में 6 आवेदन निरस्त, विधानसभा में उठा इसका मुद्दा
विधायक को नहीं मिला बंदूक का लाइसेंस : गृहमंत्री ने बताया – रायपुर में 75, बलौदाबाजार में 6 आवेदन निरस्त, विधानसभा में उठा इसका मुद्दा

रायपुर. MLA gun license छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि रायपुर और बलौदाबाजार जिले में बंदूक के लाइसेंस के लिए 286 आवेदन आए थे. दोनों जिलों को मिलाकर 81 आवेदन निरस्त कर दिए गए. प्रश्नकाल के दौरान बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने सवाल किया कि प्रदेश में बंदूक/पिस्टल लाइसेंस बनाने के लिए क्या नियम है? इसकी पात्रता के लिए क्या नियम और दस्तावेज निर्धारित हैं?
ALSO READ >>>> shadi ke din ka kand: मंडप पर बैठक रस्मों को निभा रहा था दूल्हा, इधर प्रेमी ने दुल्हन के साथ कर डाला ये कांड
MLA gun licenseगृहमंत्री ने बताया कि राज्य में गन (पिस्टल) लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया भारत सरकार द्वारा जारी आयुध नियम, 2016 के अध्याय-2 नियम 05 अनुसार निर्धारित है. लाइसेंस के लिए पात्र और अपात्र का निर्धारण नियम 11 के तहत प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर नियम 12 के अनुसार किया जाता है.
ALSO READ >>>> Berojgari Bhatta: अप्रैल से मिलेगा 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, आदेश जारी, जानिए क्या है शर्तें…
MLA gun licenseविधायक शर्मा ने पूछा कि वर्ष 2020 से फरवरी 2023 तक रायपुर व बलौदाबाजार भाटापारा जिले में कितने लोगों द्वारा बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया. कितने लोगों को लाइसेंस प्रदान किया गया और कितने लंबित हैं. कितने आवेदन निरस्त किए गए. गृहमंत्री ने बताया कि रायपुर जिले में प्रश्नांकित अवधि में 274 आवेदन आए थे. इनमें से 74 को लाइसेंस जारी किया गया है. 125 आवेदन लंबित हैं और 75 निरस्त किए गए हैं. इसी तरह बलौदाबाजार में 12 आवेदन आए थे. एक लाइसेंस जारी किया गया है, जबकि 5 लंबित और 6 निरस्त किए गए हैं.
ALSO READ >>>> उद्योगपति संगीता केतन शाह बीजेपी में शामिल : कांग्रेस प्रत्याशी रहे अब्राहम तिर्की समेत 250 लोगों ने ली सदस्यता
MLA gun licenseविधायक शर्मा ने पूछा कि क्या उक्त अवधि में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है. यदि हां तो किन-किन द्वारा आवेदन किया गया? किनको लाइसेंस जारी किया गया. कितने आवेदन लंबित हैं और कितने निरस्त किए गए हैं? गृहमंत्री ने बताया कि उक्त अवधि में रायपुर जिले में किसी भी जनप्रतिनिधि ने लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया. बलौदाबाजार जिले में विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसे विचारोपरांत अमान्य किया गया है.
ALSO READ >>>> डॉक्टर के साथ मारपीट : क्लिनिक में घुसकर चलाए हाथ-मुक्के , डॉक्टर ने मना किया तो…
विधायक को नहीं मिला बंदूक का लाइसेंस : गृहमंत्री ने बताया – रायपुर में 75, बलौदाबाजार में 6 आवेदन निरस्त, विधानसभा में उठा इसका मुद्दा MLA gun license