विधायक विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के लोगों के हित में गुढ़ियारी हमर अस्पताल के नवीन ओ.टी. का किया शुभारंभ
विधायक विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के लोगों के हित में गुढ़ियारी हमर अस्पताल के नवीन ओ.टी. का किया शुभारंभ MLA Vikas Upadhyay, in the interest of the people of West Vidhansabha, inaugurated the new OT of Gudiyari Humar Hospital. launched the

आज से गुढ़ियारी, खमतराई, कोटा, रामनगर और अन्य क्षेत्रवासियों को गुढ़ियारी स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (हमर अस्पताल) से मिलेगी जाँच संबंधी और एक महत्वपूर्ण सुविधा – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ियारी रायपुर छ.ग. में नवीन ओ.टी. का उद्घाटन आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को संसदीय सचिव, लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व व पर्यटन विभाग और विधायक रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय के कर कमलो द्वारा किया गया। रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत गुढ़ियारी, खमतराई, कोटा, के क्षेत्र वासियो हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करते हुए हमर अस्पताल गुढ़ियारी में ओ.टी. की सुविधा प्रारंभ किया गया है।
क्षेत्रिय जनता को इलाज एवं ऑपरेशन हेतु अन्य अस्पताल जैसे की मेकाहारा, जिला अस्पताल जाना पड़ता था, जो कि अब हमर अस्पताल गुढ़ियारी में ही मरीज लाभान्वित होंगे। जिसमें पुरूष एवं महिला नसबंदी एवं सिजेरीयन ऑपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा किया जायेगा।
विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दृष्टिगत् रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में निरन्तर कार्य कर रहे हैं। विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा के आमजन एवं सामाजिक संगठनों के मांगों के अनुरूप मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने निरन्तर प्रयासरत् हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने गुढ़ियारी स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (हमर अस्पताल) में नवीन ओ.टी. का शुभारंभ कर लोगों को सौगात दी है।
- ALSO READ : कुत्ते के मल से होने वाले दुर्लभ सिस्ट से मरीज की बचाई जान, दो माह से सांस लेने में हो रही थी परेशानी
विकास उपाध्याय ने बताया कि गुढ़ियारी हमर अस्पताल में एक्स-रे, सोनोग्राफी, समस्त पैथॉलॉजी जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा इस प्रकार पीड़ित मरीजों को दूर उपचार हेतु जाने की दिक्कतों से निदान दिलाना उनका उद्देश्य है और इसी प्रकार वे अपने विधानसभा क्षेत्र के जनमानस के हित में लगातार विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को मुहैया कराने हमेशा प्रयासरत् हैं।
इस नवीन ओ.टी. से अब मरीजों को दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और उनकी सर्जरी संबंधी समस्याएँ इसी अस्पताल में दूर किये जा सकेंगे। इस अवसर पर गुढ़ियारी क्षेत्रवासियों ने काफी संख्या में उपस्थित होकर विधायक विकास उपाध्याय का आभार भी व्यक्त किया, साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने विधायक जी को धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र का MURDER , आरोपी ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
विधायक विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के लोगों के हित में गुढ़ियारी हमर अस्पताल के नवीन ओ.टी. का किया शुभारंभ MLA Vikas Upadhyay, in the interest of the people of West Vidhansabha, inaugurated the new OT of Gudiyari Humar Hospital. launched the