एक्सक्लूसिवचुनावछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

विधायक की पेंशन: पूर्व विधायकोें को अब 35,000 की जगह मिलेगी 58,300 रुपये पेंशन, मंत्री चौबे ने पेश किया विधेयक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विधायक की पेंशन: रायपुर। छत्त्तीसगढ़ के पूर्व विधायकोें को अब प्रतिमाह 35,000 की जगह 58,300 रुपये पेंशन मिलेगी। सोमवार को संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा मेें छत्त्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्त्ते और पेेंशन संशोधन विधेयक 2023 पेश किया।

इसमेें पूर्व विधायकोें का टेलीफोन भत्त्ता, अर्दली भत्त्ता, रेल और वायुयान यात्रा का भत्त्ता बढ़ाने की घोषणा की गई। रविंद्र चौबे ने मीडिया से चर्चा मेें कहा कि पूर्व विधायकोें के वेतन और भत्त्ते को बढ़ाने का विधेयक पेश किया गया है। सदन मेें चर्चा के बाद एक-दो दिन मेें इसे पास कर दिया जाएगा।

CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना से महिला की मौत के बाद मचा हड़कंप ....10 दिनों से निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज, बेटा भी निकला संक्रमित

विधायक की पेंशन: पूर्व विधायकोें को दस हजार रुपये प्रति महीने टेलीफोन भत्त्ता, 15 हजार रुपये अर्दली भत्त्ता, रेल और वायुयान से यात्रा के लिए पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा। पूर्व विधायकोें को अब तक चार लाख रुपये रेल और वायुयान से यात्रा का भत्त्ता मिलता था। पांच वर्ष से अधिक समय तक विधायक रहने पर प्रत्येक वषर््ा के लिए एक हजार रुपये की अतिरिक्त पेेंशन दी जाएगी।

इसके साथ ही वर्तमान विधायकोें के रेल और वायुयान यात्रा भत्त्ते को आठ लाख से बढ़ाकर दस लाख रुपये किया गया है। विधायकोें और पूर्व विधायकोें का वेतन-भत्त्ता बढ़ाने के बाद राज्य सरकार पर 16 करोड़ 96 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्त्तीय भार पड़ेगा।

BJP महिला पार्षद पति समेत गिरफ्तार, ब्रेकिंग न्यूज़ – मारपीट का ST/SC एक्ट के तहत हुए अरेस्ट ,बेटे की गिरफ्तारी से नाराज थी महिला पार्षद...

विधायकों को यह मिलता है-

विधायकोें का वेतन-20000

निर्वाचन क्षेत्र भत्त्ता- 55000

टेलीफोन भत्त्ता-10000

अर्दली भत्त्ता- 15000

दैनिक भत्त्ता-2000

विधानसभा मेें बैठक का भत्त्ता-1000

(विधायकोें को अब तक यह सुविधा मिलती थी)

गरीबोें के चावल पर फिर हंगामा

शून्यकाल मेें पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने उचित मूल्य दुकान मेें चावल की हेराफेरी पर स्थगन के माध्यम से चर्चा कराने की मांग की। डा. रमन ने कहा कि 149 करोड़ के घोटाले को मंत्री स्वीकार कर चुके हैैं। अब तक सिर्फ चार करोड़ की वसूली हुई है।

9वीं के छात्र की मौत : तालाब में डूबने से मौत

विधायक की पेंशन:डा. रमन ने कोयला घोटाले से पीडीएस का चावल गायब होने की तुलना करते हुए कहा कि इसमेें भी आनलाइन सिस्टम को आफलाइन मेें बदलकर घोटाला किया गया है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष नारायण्ा चंदेल की स्थगन सूचना को पढ़ा और मंत्री अमरजीत भगत ने जवाब दिया। इसकेबाद भाजपा विधायकोें ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को पांच मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

पीएम आवास पर विपक्ष का बहिर्गमन

प्रश्नकाल मेें प्रधानमंत्री आवास को लेकर विधायक पुन्न्ूलाल मोहिले ने सवाल किया। मंत्री रविंद्र चौबे ने एक बार फिर दोहराया कि एक अप्रैल से सर्वे शुरू हो रहा है। इसमेें जितने पात्र लोग मिलेेंगे, सभी को आवास दिया जाएगा। इसके लिए बजट मेें राशि का प्रविधान किया गया है। हालांकि विपक्षी विधायक मंत्री से यह जवाब मांग रहे थे कि कितने गरीबोें को आवास मिला और केंद्र से मिली कितनी राशि वापस लौट गई। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर भाजपा विधायकोें ने बहिर्गमन किया।

विधायक गिरफ्तार ब्रेकिंग :- सबसे अमीर पूर्व विधायक जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, करोड़ों में है संपत्ति

विधायक की पेंशन: पूर्व विधायकोें को अब 35,000 की जगह मिलेगी 58,300 रुपये पेंशन, मंत्री चौबे ने पेश किया विधेयक


Back to top button
x