एक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

बम की तरह फटा फोन ! एक व्यक्ति की मौत, कहीं आप तो नहीं कर रहें ये गलतियां

बम की तरह फटा फोन ! एक व्यक्ति की मौत, कहीं आप तो नहीं कर रहें ये गलतियां mobile Phone blast bomb ! One person death, are you making these mistakes?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली। क्या आपको मालूम है कि आपका स्मार्टफोन जान भी ले सकता है। जी हां, मध्य प्रदेश में एक 60 साल के बुजुर्ग की स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने से मौत हो गई है। यह मामला मध्य प्रदेश के बड़नगर का है, जहां स्मार्टफोन बम की तरह फट गया है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के साथ ऐसी घटना हो, तो आपको स्मार्टफोन इस्तेमाल को लेकर कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।

ये खबर जरूर पढ़े :छत्तीसगढ़ जिले में धारा-144 लागू… कलेक्टर ने जारी किया आदेश

ब्लास्ट की वजह

आमतौर पर स्मार्टफोन में ब्लास्ट की वजह मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट होता है, जिसके लिए पूरी तरह से कंपनी जिम्मेदार होती है। वही कई बार देखा जाता है कि लोग स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए लोकल चार्जर इस्तेमाल करते हैं। इससे पावल सप्लाई में दिक्कत होती है और स्मार्टफोन में ब्लास्ट हो जाता है। ऐसे में स्मार्टफोन को किसी लोकल चार्जर से नहीं चार्ज करना चाहिए।

ये खबर जरूर पढ़े : महिला के साथ रोमांस करते प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा : घर पर मना रहा था रंगरलिया, युवती ने अय्याश आशिक को कराया

स्मार्टफोन की हीटिंग को करें कंट्रोल

दरअसल फोन में ब्लास्ट की वजह पावर सप्लाई और हीटिंग होती है। ऐसे में फोन को धूप में रखकर चार्ज करें। दरअसल स्मार्टफोन चार्ज के दौरान फोन में हीटिंग होती है। साथ ही धूप की वजह से फोन बाहर से हीट होता है। ऐस में ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है।

फुल न डिस्चार्ज करें फोन

स्मार्टफोन को हमेशा फुल डिस्चार्ज नहीं करना चाहिए। दरअसल जीरो फीसद डिस्चार्ज होने के बाद जब फोन चार्ज किया जाता है, तो उसमें हीटिंग का इश्यू आता है। ऐसे में फोन को 30 फीसद तक डाउन होने पर चार्ज कर लेना चाहिए। साथ 80 से 95 फीसद चार्ज होने पर चार्जिंग बंद कर देनी चाहिए।

9वीं की छात्रा का रेप : दोस्ती-प्यार फिर बलात्कार.....12 दिन बाद मिली नाबालिग ,न्यू ईयर पर घुमाने के बहाने अपने घर ले गया था युवक

ये खबर जरूर पढ़े : बागेश्वर धाम बाबा के भाई गिरफ्तार : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गिरफ्तार

गेमिंग करने से बचें

अगर नॉर्मल स्मार्टफोन में गेमिंग करते हैं, तो फोन हीट होजा है, जो ब्लास्ट की वजह बनता है। बता दें कि गेमिंग फोन में एक्स्ट्रा लेयर कूलिंग और फोन दिया जाता है, जो गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखता है। ऐसे में बिना गेमिंग वाले स्मार्टफोन में ज्यााद देर तक गेमिंग नहीं करनी चाहिए।

अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ में करेंगे अपनी नई फिल्म की शूटिंग : 7 दिनों तक रहेंगे छत्तीसगढ़ में , इन जिलों में चुनी गई है लोकेशन, जानें सब जानकारी

बम की तरह फटा फोन ! एक व्यक्ति की मौत, कहीं आप तो नहीं कर रहें ये गलतियां mobile Phone blast bomb ! One person death, are you making these mistakes?


Back to top button
x