Budget 2023एक्सक्लूसिवटेक्नोलॉजीदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सस्ते होंगे मोबाइल और TV , सरकार ने घटा दी कस्टम ड्यूटी, Budget 2023 में बड़ा ऐलान

Budget 2023: केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर दिया गया है. इस बजट में सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव से कस्टम ड्यूटी में कटौती तक कई बड़े ऐलान किए हैं. कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा. सरकार ने मोबाइल फोन्स में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी कम की है. इससे देश में फोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही कई दूसरे ऐलान भी किए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Budget 2023 में केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया है. बजट 2023 के लागू होने के बाद देश में मोबाइल फोन्स सस्ते हो सकते हैं. सरकार ने मोबाइल फोन्स में इस्तेमाल होने वाले कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया है. इसके अलावा, सरकार ने मोबाइल फोन को पावर देने वाली लिथियम आयन बैटरी पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई है.

वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन्स और टीवी के कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाया है, जिससे देश में इन डिवाइसेस की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ सके. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैमरा लेंस पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 2.5 परसेंट किया गया है.

सस्ते होंगे मोबाइल फोन्स?

वहीं लिथियम आयन बैटरी पर भी कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है. इसके अलावा ओपन सेल LED TV पैनल पर कस्टम ड्यूटी को भी घटाकर 2.5 परसेंट कर दिया गया है. इसका मतलब है कि स्मार्टफोन्स और टीवी सस्ते होंगे. सरकार ने मंगलवार को Economic Survey 2022-23 पेश किया था.

इस सर्वे के मुताबिक, देश में मोबाइल फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. जहां साल 2014-15 में देश में मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग 6 करोड़ यूनिट्स की थी. वहीं ये संख्या 2021-22 में बढ़ाकर 31 करोड़ हो गई है. ऐपल और Xiaomi जैसे ब्रांड्स भारत में बड़ी संख्या में अपने स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर कर रहे हैं.

भूकंप भूकंप भूकंप : राजधानी समेत कई ज़िले में भूकंप के झटके, मचा हड़कंप , घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

देश में बढ़ रही है मैन्युफैक्चरिंग

कुछ साल पहले तक iPhone चीन में मैन्युफैक्चर होकर भारत में बेचे जाते थे, लेकिन अब ये स्थिति तेजी से बदल रही है. कंपनी आईफोन 13 और यहां तक iPhone 14 का निर्माण भी भारत में शुरू कर दिया है.

हालांकि, कंपनी अभी भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को भारत में मैन्युफैक्चर नहीं कर रही है, लेकिन आने वाले वक्त ये भी शुरू हो सकता है. हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि साल 2025 तक दुनियाभर के लगभग 25 परसेंट आईफोन भारत में बने होंगे.

वहीं एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो साल 2027 तक दुनियाभर के आधे आईफोन का निर्माण भारत में होगा. कंपनी iPhone 15 सीरीज का निर्माण भारत और चीन में एक साथ शुरू कर सकती है.

Railway मे बड़ा हादसा : ट्रेन के इंजन ने निरीक्षण ट्राली को मारी जोरदार टक्कर, 2 रेल कर्मियों की मौत

सस्ते होंगे मोबाइल और TV , सरकार ने घटा दी कस्टम ड्यूटी, Budget 2023 में बड़ा ऐलान Mobiles and TV in lovest price , government reduced custom duty, big announcement in Budget 2023

Back to top button
close