अपराधउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

6 साल के बेटे ने मां को पहुंचाया जेल, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी पिता की हत्या, जानें पूरा मामला

Mother reached jail due to son’s testimony

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले की एक अदालत ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसकी पत्नी समेत दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है। खास बात यह है कि दोषी करार दी गयी महिला के छह साल के बेटे की गवाही भी इस दंड की प्रमुख वजह रही।

Mother reached jail due to son’s testimony अभियोजन पक्ष के मुताबिक दो जून 2018 को शामली जिले के मनलेंडी गांव में राजेश नामक महिला ने अवैध सम्बन्धों में बाधक बनने पर प्रेमी प्रदीप की मदद से अपने पति धर्मवीर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया।

और पढ़े : रायपुर में 3 लोगों की मौत : राखड़ खुदाई के दौरान बड़ा हादसा,

मामले में राजेश का छह साल का बेटा कार्तिक घटना का चश्मदीद गवाह था। उसने अदालत में अपनी मां के खिलाफ गवाही देते हुए कहा कि राजेश ने अपने साथी प्रदीप की मदद से उसके पति धर्मवीर का गला घोंटा और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को फंदे से लटका दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरजेश कुमार ने कार्तिक के बयान समेत दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सोमवार को राजेश और उसके प्रेमी प्रदीप को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई और 40-40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

ABVP कार्यकर्ताओं-पुलिस में झड़प : कलेक्ट्रेट में घुसने को लेकर धक्का-मक्की; छात्रों से मारपीट का विरोध

Mahashivratri : महाशिवरात्रि आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा का समय और पूजन विधि

 

6 साल के बेटे ने मां को पहुंचाया जेल, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी पिता की हत्या, जानें पूरा मामला Mother reached jail due to son’s testimony

Back to top button
close