6 साल के बेटे ने मां को पहुंचाया जेल, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी पिता की हत्या, जानें पूरा मामला
Mother reached jail due to son’s testimony

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले की एक अदालत ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसकी पत्नी समेत दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है। खास बात यह है कि दोषी करार दी गयी महिला के छह साल के बेटे की गवाही भी इस दंड की प्रमुख वजह रही।
-
और पढ़े : बार पार्टी में मारपीट : लड़कियों को डांस करते समय मारी लात, पार्टी छोड़कर निकले तो पार्किंग में पीटा
Mother reached jail due to son’s testimony अभियोजन पक्ष के मुताबिक दो जून 2018 को शामली जिले के मनलेंडी गांव में राजेश नामक महिला ने अवैध सम्बन्धों में बाधक बनने पर प्रेमी प्रदीप की मदद से अपने पति धर्मवीर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया।
और पढ़े : रायपुर में 3 लोगों की मौत : राखड़ खुदाई के दौरान बड़ा हादसा,
मामले में राजेश का छह साल का बेटा कार्तिक घटना का चश्मदीद गवाह था। उसने अदालत में अपनी मां के खिलाफ गवाही देते हुए कहा कि राजेश ने अपने साथी प्रदीप की मदद से उसके पति धर्मवीर का गला घोंटा और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को फंदे से लटका दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरजेश कुमार ने कार्तिक के बयान समेत दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सोमवार को राजेश और उसके प्रेमी प्रदीप को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई और 40-40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
6 साल के बेटे ने मां को पहुंचाया जेल, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी पिता की हत्या, जानें पूरा मामला Mother reached jail due to son’s testimony