यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र का MURDER , आरोपी ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
MURDER of a student in the university campus, the accused stabbed him to death

पटियाला : पटियाला में सोमवार को एक झगड़े के दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी के परिसर में एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान जिले के नभा के पास स्थित संगतपुर गांव के छठे सेमेस्टर के छात्र नवजोत सिंह (20) के रूप में हुई है। वह कम्प्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग का छात्र था।
- ALSO READ : कुत्ते के मल से होने वाले दुर्लभ सिस्ट से मरीज की बचाई जान, दो माह से सांस लेने में हो रही थी परेशानी
शर्मा ने बताया कि परिसर में बाहर के कई लोग मौजूद थे जिनके बीच झड़प हुई। पुलिस ने बताया कि शर्मा को एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। एसएसपी ने कहा, ‘‘उन्होंने छात्र को राजेंद्र अस्पताल में भेजा क्योंकि उसका काफी खून बह चुका था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।’’ शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज दी है।
- ALSO READ : AIIMS में महिला क्लर्क का रेप : HOD ने घर बुलाया – कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई फिर किया बलात्कार
यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र का MURDER , आरोपी ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट MURDER of a student in the university campus, the accused stabbed him to death