अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भाजपा मंडल अध्यक्ष का मर्डर : साली की शादी की तैयारी में गए गांव , चाकू और कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला

Murder of BJP Mandal President Neelkanth Kakkem : sister-in-law's wedding

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की माओवादियों ने हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, नीलकंठ अपनी साली की शादी की तैयारी करने गांव गए हुए थे। वहां अचानक पहुंचे माओवादियों ने कुल्हाड़ी और चाकू से वार कर बीजेपी नेता की जान ले ली। मामला जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नीलकंठ कक्केम जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव पेंकरम गए थे। यहां वे अपनी साली की शादी की तैयारियां करवा रहे थे। इसी बीच रविवार की दोपहर करीब 5 से 7 की संख्या में माओवादी इनके घर पहुंच गए।

फिर परिवार वालों के सामने ही नीलकंठ की बेदम पिटाई की। जिसके बाद कुल्हाड़ी और चाकू से वारकर मार डाला। फिर सारे नक्सली जंगल की तरफ लौट गए। हालांकि, इस संबंध में अब तक अधिकारियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

30 सालों से थे राजनीति में सक्रिय

नीलकंठ कक्केम पिछले 30 सालों से राजनीति में सक्रिय थे। वे BJP के कद्दावर नेता थे। साथ ही करीब 15 सालों से उसूर मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वे पूर्व जनपद पंचायत सदस्य भी रह चुके थे। उस इलाके की पार्टी की बागडोर इन्हीं के हाथों में थी। इनकी हत्या से पार्टी को भी बड़ा नुकसान हुआ है।

NSUI-ABVP कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मार-पीट …. चले लात-घूंसे VIDEO : कॉलेज में झड़प के बाद एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर मारा , कैंपस के अंदर ही हुआ बवाल

भाजपा मंडल अध्यक्ष का मर्डर : साली की शादी की तैयारी में गए गांव , चाकू और कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला
Murder of BJP Mandal President Neelkanth Kakkem : sister-in-law’s wedding

एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा......फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले, स्टूडियो में सफाई का काम किया करती थीं Raveena Tandon
Back to top button
close