BJP जिलामंत्री की हत्या : छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : सुबह टहलने निकले थे जिलामंत्री , पुलिया के नीचे मिली लाश; सिर पर चोट के निशान
Murder of CG BJP District Minister Budhram Kartam had gone for a walk in the morning, the dead body was found under the culvert; scar on head

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भाजपा जिला मंत्री की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शव सोमवार को घर से करीब दो किमी दूर सड़क किनारे पड़ा मिला है। भाजपा नेता की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसडीओपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर रवाना हो गए हैं। फिलहाल ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।
ALSO READ : चायवाली’ चर्चा में, : राजधानी की ये ‘चायवाली’ चर्चा में, कभी ब्रिटिश काउंसिल में करती थीं जॉब
सुबह टहलने के लिए निकले थे घर से
जानकारी के मुताबिक, चित्रकोट निवासी बुधराम कतराम स्थानीय भाजपा नेता और जिला मंत्री थे। वह सोमवार सुबह करीब 5 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था। काफी देर तक जब नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस बीच बास्तानार के पास सड़क किनारे शव पड़ा होने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने शव की पहचान बुधराम कतराम के तौर पर की।
सिर पर चोट के निशान, सड़क पर जूते, आधा किमी दूर मिला शव
जानकारी मिलने पर भाजपा नेता, कांग्रेस विधायक राजमन बेजाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। शव के सिर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। विधायक राजमन बेजाम ने बताया कि सड़क पर जूते पड़े मिले हैं। उससे आधा किमी दूरी पर शव मिला है। ऐसे में आशंका है कि उनकी हत्या की गई है। जिसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया है।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट : राज्य में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
बुधराम चित्रकोट विधानसभा में खासी पकड़ रखते थे और आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टिकट की भी दावेदारी कर रहे थे। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि लाश सड़क के किनारे पड़ी मिली है। अभी मौत के कारणों को लेकर कई सवाल हैं, इनका जवाब जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
BJP जिलामंत्री की हत्या : छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : सुबह टहलने निकले थे जिलामंत्री , पुलिया के नीचे मिली लाश; सिर पर चोट के निशान Murder of BJP District Minister: Chhattisgarh Budhram Kartam had gone for a walk in the morning, the dead body was found under the culvert; scar on head
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक