RAIPUR BREAKING : एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, घटना स्थल से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद…3 TI , 8 इंस्पेक्टर सहित 30 लोगों की टीम करेगी हत्याकांड की जांच, एक टीम ओडिशा के लिए रवाना
Murder of four people of the same family, blood-stained ax recovered from the spot…3 TI , a team of 30 people including 8 inspectors will investigate the murder, one team leaves for Odisha

Murder of four people of the same family, दुर्गः छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की अज्ञात लोगों ने हत्या (Murder) कर दी है। इस हत्या में पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग आईजी बीएन मीणा ने 30 सदस्यीय जांच टीम गठित की। टीम में 3 टीआई 8 इंस्पेक्टर सहित 30 लोग शामिल है। बताया जा रहा है कि दुर्ग पुलिस को इस हत्याकांड के संबंध कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। दुर्ग पुलिस ने एक टीम को ओडिशा रवाना किया गया है। पुलिस जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासे का दावा कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : लटकती मिली छात्रा की लाश… ‘रोज रात को कमरे में बुलाते थे मदरसा टीचर, लौटती तो वह रोती रहती थी’, रेप के बाद हत्या का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक कुम्हारी के पास अकोला गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई है। सिर पर कुल्हाड़ी मारकर एक ही परिवार के 4 लोगों की जान लेने की यह खबर आसपास के क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना मुरमुंदा के समीप स्थित ग्राम अकोला की है जहां उड़ीसा का मूल निवासी भोलानाथ बाड़ी किराए के मकान में परिवार समेत निवास करता था।
ये खबर भी पढ़े : दुखद खबर : नहीं रही अभिनेता महेश बाबू की मां, लंबे समय से चल रहा था इलाज, जानें कब होगा अंतिम संस्कार
blood-stained ax recovered from the spot…3 TI , a team of 30 people including 8 inspectors will investigate the murder, one team leaves for Odisha
देखें VIDEO : गरबा में मुस्लिम लड़कों की बेदम पिटाई, हिंदू संगठनों ने पकड़ा….. फिर जो हुआ…..