अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या : भाई ही निकला हत्यारा….घटना स्थल से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद…3 TI , 8 इंस्पेक्टर सहित 30 लोगों की टीम कर रही है हत्याकांड की जांच

Murder of four people of the same family: brother turned out to be the killer....a blood-stained ax recovered from the scene of the incident...3 TI , team of 30 people including 8 inspectors is investigating the murder

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भिलाई। कुम्हारी में हुए 4 लोगों की हत्या के मामले को आखिरकार दुर्ग पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर सुलझा लिया है। इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में ये संख्या और भी बढ़ सकती है।

ये खबर भी पढ़े : kiss video viral : राजधानी रायपुर में कपल ने किया एक-दूसरे को kiss… वीडियो ने मचाया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बवाल

भाई ही निकला हत्यारा

सूत्रों की माने तो इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मृतक भोलानाथ का भाई ही है, जिसके घर से पुलिस को खून से सने कपड़े और कुछ खून से सने हथियार भी मिले हैं। महत्वपूर्ण बात ये है कि आपसी विवाद इस हत्याकांड की वजह बना है। बता दे कि कुम्हारी से 5 किलोमीटर दूर ग्राम अकोला की एक बाड़ी में कल एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या हुई थी। पति पत्नी और बच्चो को बेदर्दी से मौत के घाट उतारा गया था।

इस हत्याकांड के बाद जांच के लिए फोरेंसिक की टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, क्राइमब्रांच सहित डॉग स्कॉट मौके पर पहुंची हुई थी, जहां डॉग स्कॉट के डॉग पुलिस को बार-बार नदी की ओर ले जा रहे थे। ऐसे में पुलिस पहले ही नदी के रास्ते आरोपियों के भागने की आशंका जता रही थी।

मामले की जांच के लिए दुर्ग एसपी ने 30 सदस्यीय जाच टीम गठित की थी और इस टीम के कुछ सदस्यों को तुरन्त उड़ीसा रवाना किया था, वही हत्याकांड के बाद से गांव से गायब हो गए 6 लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही थी। इसी बीच हत्याकांड के बाद उड़ीसा भागे आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है।

iPhone 14 सीरीज लॉन्च
ये खबर भी पढ़े : 19 साल की लड़की….बिना शादी के ही दूसरी बार हो गई प्रेग्नेंट… गर्भ गिराने अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने भी कर दी ऐसी हरकत… जानें स्टोरी में क्या Twist है

फिलहाल आरोपियों के फोन को पुलिस ने जप्त कर लिया है और मृतकों के फोन से कॉल डिटेल मैच की जा रही है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों से अब भी पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ और नाम इस मामले में जुड़ सकते है, वहीं सूत्रों की माने तो शाम तक पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।

RAIPUR BREAKING : एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, घटना स्थल से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद…3 TI , 8 इंस्पेक्टर सहित 30 लोगों की टीम करेगी हत्याकांड की जांच, एक टीम ओडिशा के लिए रवाना

Back to top button
close