युवक का MURDER , इलाके में फैली सनसनी
MURDER of young man, sensation spread in the area

गरियाबंद। जिला मुख्यालय से सात किमी दूर ग्राम पंचायत चिखली के आश्रिम ग्राम कुर्रूभाठा के हाईस्कुल प्रांगण में मंगलवार रात करीब 9 बजे गांव के ही एक युवक नूतन ध्रुव का शव खुन से लतपथ मिला है। बताया जाता है कि गांव के अन्य युवक राकेश ध्रुव ने शराब के नशे में नूतन ध्रुव की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है।
हत्या के बाद वह वहां से भाग निकला। सुचना मिलने की मौके पर पहुॅची पहुॅच गई है। समाचार लिखे जाने तक दोनो के बीच मारपीट का कारण पता नही चला है। पुलिस ने मौके पर पहुॅच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी भी अपने घर मे घायल अवस्था मे था जिसे उपचार के लिये लाया जा रहा है पुलिस ने गिरफ्तार नही किया है। MURDER of young man, sensation spread in the area
गृह मंत्री की मौत : बिल्डिंग से टकराकर हेलिकॉप्टर क्रैश , गृह मंत्री समेत 16 लोगों की मौत