अपराधउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडएक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हत्या के बाद करता रहा बलात्कार : बदला लेने नाबालिक की दरिंदगी, पहले की हंसिया मारकर हत्या फिर रात भर करता रहा लाश से बलात्कार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Revenge killing and rape: एक 58 वर्षीय महिला का एक नाबालिक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाना कितना महंगा पड़ जाएगा यह उस महिला ने भी कभी नहीं सोचा रहा होगा। बदले की आग में जल रहे नाबालिक ने जिस घिनौने तरीके से उस महिला से बदला लिया यह सुनकर एक बारगी पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस ने आरोपी नाबालिक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल हंसिया को भी बरामद कर लिया हैं।

बदले के लिए हत्या और फिर रेप का यह हैरान कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के रीवा का हैं। यहाँ के हुनमान थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ में पता चला की दो साल पहले मृतिका ने उस नाबालिक पर एक मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही वह महिला से बदला लेने के फिराक में था। पिछले महीने के 31 तारीख को वह महिला के घर पर घुस गया। इस दौरान महिला का बेटा 15 दिनों के लिए बाहर गया हुआ था।

कमरे में घुसते ही नाबालिक ने 58 वर्षीय महिला की हंसिया मारकर हत्या कर दी। उसने हंसिया से महिला के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया। पूछताछ में बताया की इस कत्ल के बावजूद उसका बदला पूरा नहीं हुआ तो उसने महिला के लाश के साथ बलात्कार किया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला के जेवर और पैसो को भी लूट लिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद उसे कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया। हत्या और बलात्कार के इस दोहरे वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं।

NSUI-ABVP कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मार-पीट …. चले लात-घूंसे VIDEO : कॉलेज में झड़प के बाद एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर मारा , कैंपस के अंदर ही हुआ बवाल

BREAKING : रिश्वत के आरोप पर CM की बड़ी कार्यवाही, अपने स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाया.....

हत्या के बाद करता रहा बलात्कार : बदला लेने नाबालिक की दरिंदगी, पहले की हंसिया मारकर हत्या फिर रात भर करता रहा लाश से बलात्कार murder Rape minor : first killed with sickle, then raped the dead body all night

Back to top button
close