धार्मिक आयोजनों हेतु लगातार पश्चिम विधानसभा में वाद्य यंत्र किये जा रहे हैं भेंट
Musical instruments are being presented continuously in the West Legislative Assembly for religious events.

बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 के जय महामाया जसगीत सेवा समिति को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय द्वारा वाद्य यंत्र किया गया भेंट – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा लगातार पश्चिम विधानसभा के अन्तर्गत मन्दिरों, समूहों, समितियों की मांगों के अनुरूप साउण्ड सिस्टम एवं वाद्य यंत्र दिये जा रहे हैं। इसी क्रम में बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अन्तर्गत गुढ़ियारी में संचालित जय महामाया स्व महिला स्व सहायता समूह की जय महामाया जसगीत सेवा समिति को वाद्य यंत्र भेंट किया गया। जय महामाया स्व महिला स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा विधायक महोदय के समक्ष वाद्य यंत्र की मांग रखी गई थी, अतएव विधायक विकास उपाध्याय ने संस्था को वाद्य यंत्र भेंट करने हेतु कार्यालयीन प्रतिनिधियों को आदेशित किया। जिस पर विधायक विकास उपाध्याय की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों द्वारा वाद्य यंत्र भेंट किया गया। इस दौरान जय महामाया स्व महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष टूमीन साहू, सचिव सुशीला साहू एवं ममता साहू, कुंजिया निषाद, सोनिया बाई साहू, बेन्देश्वरी साहू, कुंती साहू सहित विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक