ब्रेकिंग न्यूज़

मेरी स्टोरी: दोगुनी उम्र के बॉस से बना लिए संबंध, अब हो रहा है पछतावा

मैं एक कंपनी में काम करती हूं। मेरी कंपनी का बॉस मुझे बहाने से अपने केबिन में बुलाता है। सच बताऊं तो मैंने बॉस के साथ संबंध बना लिए। लेकिन अब वो मेरे फायदा उठा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बॉस से बना लिए संबंध, (नई दिल्ली)। 28 साल की नोरा (बदला हुआ नाम) मार्केटिंग कंपनी में काम करती हैं। वो बताती हैं कि वो अपने जॉब को लेकर काफी उत्साहित थी। लेकिन अपनी बेवकूफी की वजह से 45 साल के शादीशुदा बॉस के साथ संबंध बना लिया। लेकिन अब वो अपने फैंटसी को पूरा करने के लिए कह रहा है जो कि काफी घिनौना है। आइए नोरा की जुबानी उसकी कहानी जानते हैं और एक्सपर्ट इससे निकलने के लिए क्या सलाह देते हैं।

Chanakya Niti : पत्नी हमेशा पति से छिपाकर रखती है ये बातें, हमेशा छिपा रखती है ये 7 बातें

नोरा बताती हैं कि नई नौकरी लगने के बाद वो काफी उत्साहित थी। वो अपने काम को लेकर काफी कुशल थी जिसकी वजह से बॉस हमेशा तारीफ करते थे। मुझे नहीं पता था कि उनके मन में कुछ और चल रहा है। उन्होंने मेरे काम को देखते हुए कहा कि मैं बहुत दूर जा सकती हूं। मुझे लगा कि वो मेरे करियर को लेकर ये बातें कर रहा है। वो मेरे साथ कभी-कभी फ्लर्ट भी करते थे। लेकिन मैं इग्नोर करती थी।

कभी-कभी ऑफिस में देर तक रूकती थी तो वो काम के बहाने मुझे केबिन में बुलाते थे और पर्सनल बातें भी करने लगे थे। उन्होंने बताया कि वो कैसे पत्नी पीड़ित है। इसे लेकर मेरे मन में उनके लिए सहानुभूति भी थी। देखने में वो हैंडसम थे। एक शाम प्रोजेक्ट पर काम करने के बहाने ऑफिस में रोक लिया। ऑफिस के सारे स्टाफ चले गए थे। मैं उनके केबिन में बात कर रही थी तभी उन्होंने मेरे पैर पर अपना हाथ रख दिया। लेकिन पता नहीं क्यों मैंने उसे हटाया नहीं।इसके बाद उसने मुझे किस किया और फिर यौन संबंध बनाए।

Affair story: पति रहता था बहार, पत्नी घर के नौकर से हर रोज बनाती थी संबंध, सास ने पकड़ा

इसके बाद वो मुझे मैसेज करने लगा और हम रोमांटिक होते गए। कुछ हफ्तों तक हम संबंध बनाते रहें। लेकिन इसके बाद उसका इंटरेस्ट किसी और चीज में था। वो मेरे साथ अपनी फैंटसी को पूरा करना चाहता था। वो threesomes करना चाहता था। वो बताया कि मेरा एक दोस्त है जो इससे जुड़ सकता है। लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। मैंने अभी तक हां नहीं कहा है और डर है कि ना कहने पर वो मेरी नौकरी ले लेगा। मैं अपनी नौकरी से घर की आर्थिक स्थिति में मदद करती हूं, समझ नहीं आ रहा है क्या करूं।बॉस से बना लिए संबंध,

Chanakya Niti: पति-पत्नी की ये गंदी हरकतें उनकी जिंदगी को बना देती है नर्क

एक्सपर्ट की राय

आपका बॉस सही इंसान नही हैं। वो यौन शिकारी है। उसने अपने पावर का गलत इस्तेमाल किया है। आपको अपने बॉस का सामना करना चाहिए। उसे बताए कि आप अब और उसे अपना फायदा नहीं उठाने देंगी। आपने गलती की है, लेकिन रिश्ता प्रोफेशनल रहे तो बेहतर है। अगर फिर भी वो नहीं मानता है और नौकरी लेने की कोशिश करता है तो आप सेक्सुअल सेक्सुअल हरासमेंट का केस दर्ज करा सकती हैं।बॉस से बना लिए संबंध,

अगर आप कहेंगी कि वो ज्यादा आपको तंग करेंगे तो थाने में जाकर शिकायत कर सकती हैं। वो खुद ही डर जाएगा और आपसे दूर हो जाएगा। इतना ही नहीं आपको एचआर को भी इस बाबत जाकर रिपोर्ट करनी चाहिए। हो सकता है आप अकेली महिला कर्मचारी नहीं जिसके साथ उसने ऐसी कोशिश की होगी, अगर आप चुप रह जाती हैं तो वो भविष्य में दूसरी लड़कियों को अपना शिकार बनाएगा।बॉस से बना लिए संबंध,

मेरी स्टोरी: दोगुनी उम्र के बॉस से बना लिए संबंध, अब हो रहा है पछतावा


Back to top button