कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू, छह प्रस्तावों पर होगा मंथन
Congress Session: कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आज से शुरू हो रहा है। अधिवेशन में छह प्रस्तावाें पर मंथन होगा।

रायपुर। Congress Session : कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आज से शुरू हो रहा है। अधिवेशन में छह प्रस्तावाें पर मंथन होगा। शुक्रवार को कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होगी। इसके साथ ही विषय समिति की बैठक में छह प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को रायपुर पहुंच रहे हैं।
अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 25 फरवरी को उदघाटन के दौरान पार्टी की 2024 की दशा दिशा की रूपरेखा रखेंगे। पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इसी दिन सत्र को संबोधित करेंगी। जबकि राहुल गांधी आखिरी दिन 26 फरवरी को प्लेनरी सत्र में अपनी बात रखेंगे।
कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू, छह प्रस्तावों पर होगा मंथन National session of Congress starts from today, there will be churning on six proposals