NIA 70 जगहों पर छापेमारी : गैंगस्टर-आतंकवादी फंडिंग के खिलाफ फिर एक्शन में एजेंसी! पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत 70 ठिकानों पर छापा
NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ मामले को लेकर 70 जगहों पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है.

NIA Raid Update : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामलों को लेकर एक बार फिर से एक्शन में आ गई है. इस बार एनआईए की टीम ने 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है. इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्य शामिल हैं. यह छापेमारी टेरर फंडिंग को लेकर गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है.
खबर है कि गुजरात के गांधीधाम में लॉरेंस बिश्नोई के साथी कुलविंदर के यहां भी एनआईए (NIA) छापेमारी की है. कुलविंदर बिश्नोई के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ है. पहले भी बिश्नोई गिरोह के लोगों को शरण देने के मामले में इसका नाम सामने आया था. कुलविंदर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट में भी जुड़ा हुआ है.

इन जगहों पर छापेमारी
पीलीभीत- सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि पीलीभीत में दिलभाग सिंह नाम के एक व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी की गई है. यहां सुबह 5 बजे ही एनआईए की टीम पहुंच गई थी. टीम के साथ दो गाड़ी दिल्ली और दो लोकर नंबर की थी. दिलभाग पंजाब का रहने वाला है. तकरीबन एक घंटे टीम यहां मौजूद रही.
प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में भी केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, बीती रात नगर कोतवाली इलाके में एनआईए की टीम पहुंची थी. नगर कोतवाली के गोडे गांव में एनआईए ने छापेमारी की. हालांकि, गलत एड्रेस पर छापेमारी के बाद टीम को गांव से वापस लौटना पड़ा. हालांकि, प्रतापगढ़ में अभी भी एनआईए टीम की मौजूदगी बताई जा रही है.
ये खबर भी पढ़े : ED Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से पहले कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर ED का छापा , ईडी के छापों से राजनीति गरमाने के आसार
सभी जगहों पर लगभग एक साथ छापेमारी
एनआईए की ये छापेमारी सभी जगहों पर एक साथ की जा रही है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, छह गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान कई और गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे. एनआईए पूछताछ किए गए गैंगस्टरों के घरों और उनसे और उनके सहयोगियों से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
NIA is conducting searches and raids at more than 70 places in Punjab, Haryana, Rajasthan, Delhi, Chandigarh, UP, Gujarat and MP regarding a case registered by NIA against gangster and their criminal syndicate.
Visuals from a house located in Azad Nagar in Yamunanagar, Haryana pic.twitter.com/VR5oU0PBvc
— ANI (@ANI) February 21, 2023
गैंगस्टर गठजोड़ पर एक्शन
इससे पहले की कार्रवाई में एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किए गए सभी गैंगस्टरों से पूछताछ की थी. इसके बाद पाकिस्तान-आईएसआई और गैंगस्टर गठजोड़ के बारे में कई जानकारी एनआईए के हाथ लगी है. इसी के आधार पर एक बार फिर गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
ये खबर भी पढ़े : पूर्व मुख्यमंत्री का Accident : दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुए पूर्व मुख्यमंत्री, गाड़ी के उड़े परखच्चे
कई बार छापेमारी कर चुकी है एजेंसी
केंद्रीय जांच एजेंसी इस बात का पता लगा रही है कि देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैसे गैंगस्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर-टेरर फंडिंग मामले में एजेंसी अब तक तीन बार की छापेमारी कर चुकी है. इससे पहले भी पिछले साल के आखिर में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई थी.
NIA 70 जगहों पर छापेमारी : गैंगस्टर-आतंकवादी फंडिंग के खिलाफ फिर एक्शन में एजेंसी! पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत 70 ठिकानों पर छापा NIA raids 70 places: Agency in action again against gangster-terrorist funding! Raid on 70 locations including Punjab, Haryana, Delhi